The Lallantop

कुलदीप यादव ने लाइव टीवी पर रिंकू सिंह को थप्पड़ मारा, फैन्स ने बैन करने की मांग कर दी

IPL 2025 : Delhi Capitals और KKR के बीच खेले गए मैच के बाद Kuldeep Yadav ने Rinku Singh को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. इस मैच में DC ने KKR को 14 रनों से हरा दिया.

post-main-image
कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ दिया. (एक्स ग्रैब)

IPL 2025 में 29 अप्रैल को KKR और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मैच था. मैच का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में मैच खत्म होने के कुछ देर बाद DC के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) लाइव टीवी पर KKR के बैटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को दो बार थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्लिप में कुलदीप, रिंकू के साथ कुछ और प्लेयर बातचीत और मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं. फिर अचानक कुलदीप ने मजाक में  रिंकू को थप्पड़ मार दिया. लेकिन रिंकू को यह अच्छा नहीं लगा. वह थोड़े हैरान और शर्मिंदा दिखे. इसके बाद कुलदीप ने उन्हें फिर से थप्पड़ मारा. इस बार रिंकू झल्ला गए. और उन्होंने गुस्से में कुलदीप यादव को कुछ बोला भी.

इस वीडियो क्लिप में ऑडियो नहीं है, इसलिए कुलदीप की इस हरकत के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स कुलदीप के इस हरकत पर नाराजगी जताई है. 
सैमुअल नाम के एक फैन ने लिखा, 

यह बहुत दुखद है. उन्हें (रिंकू सिंह) बहुत खराब लगा. कुलदीप को इस तरह के व्यवहार के लिए टूर्नामेंट से बाहर कर देना चाहिए. आप रिंकू के चेहरे पर आए बदलाव को देख सकते हैं. मैं उनके सदमे और दर्द को महसूस कर सकता हूं. वो इस चीज को डिजर्व नहीं करते. बहुत दुखद… वाकई दुखद. अब इसे मजाक बताना बंद कीजिए. 

 

fdtrtgtgg
एक्स ग्रैब

एक और फैन ने लिखा, 

रिंकू सिंह और कुलदीप यादव के बीच मामला काफी सीरियस हो गया है.

 

ffffergftgr
एक्स ग्रैब

कुलदीप यादव की इस हरकत से नाराज एक फैन ने लिखा, 

कुलदीप यादव को इतना कॉन्फिडेंस कहां से मिला कि उन्होंने रिंकू सिंह को पब्लिकली थप्पड़ जड़ दिया. केएल राहुल के बाद फ्रॉड लिस्ट में ये दूसरे नंबर पर है. प्रेशर में कभी परफॉर्म नहीं करता. 

dffgryg
एक्स ग्रैब

सत्या नाम के एक फैन ने लिखा, 

कुलदीप आपके कर्म आप तक लौट कर आएंगे. आपने रिंकू को थप्पड़ मारा, जो हमेशा अपने आसपास के सभी लोगों को हंसाते रहते हैं. 

fggrrtgrr
एक्स ग्रैब
दिल्ली कैपिटल्स घर में हारी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में KKR ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए. 205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 190 रन ही बना पाई. और 14 रनों से ये मुकाबला हार गई. दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 मई को है. 

वीडियो: कुलदीप यादव ने रिकॉर्ड बनाकर बुमराह को पीछे छोड़ दिया!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स