The Lallantop

केएल राहुल की स्पेशल 'डबल सेंचुरी'... धोनी, रोहित समेत सभी भारतीय दिग्गज पीछे छूट गए!

दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक छक्का लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने धोनी, कोहली और रोहित को भी पीछे छोड़ दिया.

post-main-image
केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं (PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में केएल राहुल (KL Rahul) अपने पूरे रंग में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से फैन्स को शानदार शॉट्स देखने को मिल रहे हैं. शनिवार को गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के खिलाफ मुकाबले में राहुल ने खास 'डबल सेंचुरी' लगाई. इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत तमाम भारतीय स्टार्स को पीछे छोड़ दिया.

राहुल गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 14 बॉल पर 28 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी इस पारी में उन्होंने एक ही छ्क्का लगाया, लेकिन यह छक्का एक खास मुकाम हासिल करने पूरा करने के लिए काफी था. राहुल ने अपने IPL करियर में छक्कों का दोहरा शतक पूरा कर लिया है. वो सबसे कम पारियों में यह दोहरा शतक पूरा करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

धोनी-कोहली सब पीछे छूटे

केएल राहुल ने 129 पारियों में 200 छक्के लगाए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के नाम था. सैमसन ने 159 पारियों में छक्कों का दोहरा शतक पूरा किया था. वहीं, धोनी ने 165, विराट कोहली ने 180 और रोहित शर्मा ने 185 पारियों में 200 छक्के लगाए हैं.

क्रिस गेल लिस्ट में सबसे ऊपर

IPL में सबसे तेज 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं. गेल ने 69 पारियों में 200 छक्के लगाए हैं. वहीं, रसल ने 97 पारियों में छक्कों का दोहरा शतक पूरा किया.  केवल यही दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 से कम पारियों में यह मुकाम हासिल किया है. इसके बाद राहुल का नंबर पर हैं, जिन्होंने 129 पारियों में यह काम किया. चौथे स्थान पर एबी डिविलियर्स हैं. जिन्होंने 137 पारियों में 200 छक्के जड़े पूरे किए.

ये भी पढ़ें: 'कॉमन सेंस यूज करना चाहिए...' सहवाग ने खराब बैटिंग पर RCB वालों को बहुत गंदा सुना डाला!

शानदार फॉर्म में हैं केएल राहुल 

केएल राहुल के लिए यह सीजन भी काफी खास रहा है. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में फिलहाल चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने छह मैचों में 266 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल 13 छक्के और 22 चौके लगा चुके हैं. इस सीजन में उनका औसत 53.20 का है. केएल राहुल सीजन के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने दूसरे मैच के साथ टीम में एंट्री की थी और तबसे अपने बल्ले का कमाल दिखा रहे हैं.
 

वीडियो: बैट टेस्ट में फेल हो गए KKR के दो बैटर...इसकी पीछे की कहानी पता चल गई

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स