The Lallantop

पहले उनके घर में घुसकर हराया, फिर राहुल ने जैसे सेलिब्रेट किया, RCB फैन्स को बहुत बुरा लगेगा!

IPL 2025 में Delhi Capitals ने RCB को हरा दिया. DC की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे KL Rahul. जिन्होंने बेहतरीन पारी खेल टीम को जीत दिला दी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

post-main-image
केएल राहुल ने RCB के खिलाफ शानदार पारी खेली (फोटो: PTI)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals). IPL 2025 में टीम का बेहतरीन फॉर्म जारी है. टीम ने इस सीजन लगातार चौथे मैच में जीत हासिल की है. 10 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने RCB की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में DC की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे केएल राहुल (KL Rahul). जिन्होंने बेहतरीन पारी खेल टीम को जीत दिला दी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच खत्म करने के बाद राहुल ने जिस तरह का रिएक्शन दिया, वो काफी वायरल है.

राहुल ने इस मुकाबले में 53 बॉल पर 93 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली. राहुल ने यश दयाल की बॉल पर सिक्स लगा टीम को जीत दिला दी. अक्सर मैदान पर काफी शांत स्वभाव वाले राहुल इसके बाद काफी एग्रेसिव अंदाज में जीत को सेलिब्रेट करते हुए नजर आए. मैच खत्म होने के बाद राहुल ने कहा,

यह मेरा होम ग्राउंड है और मैं इसे किसी और की तुलना में इसे बेहतर जानता हूं. यहां खेलकर बहुत मजा आया. मैंने हमेशा ऐसी तैयारी की है कि विकेट जैसी भी हो मैं उसके अनुसार ख़ुद को ढालूं.

ये भी पढ़ें: 'मुझे फर्क नहीं पड़ता...' रायडू पर आप कितना भी सवाल उठा लो, वो हमेशा धोनी को सपोर्ट करते रहेंगे!

राहुल ने आगे कहा,

मैच में एक चीज़ जो मेरे काम आई, वो ये थी कि मैंने 20 ओवर तक विकेट के पीछे खड़े होकर देखा कि पिच कैसे बर्ताव कर रही है. विकेटकीपिंग के दौरान मुझे अंदाज़ा हो गया था कि गेंद थोड़ा रुक कर आ रही है, लेकिन पिच पूरे मैच में एक जैसी रही.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. RCB को दोनों ओपनर्स फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने धुआंधार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 3.5 ओवर में ही 61 रन जोड़ डाले. हालांकि इस स्कोर पर रन लेने में कुछ कंफ्यूजन हुआ और सॉल्ट रन आउट हो गए. उन्होंने 17 बॉल्स पर 37 रनों की पारी खेली. विराट भी 22 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से टीम लगातार अंतराल पर विकेट्स खोती रही. पडिक्कल एक, पाटीदार 25, लिविंग्स्टन चार, जितेश तीन और कृणाल 18 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी के ओवर्स में टिम डेविड ने अपना काम कर दिया. उन्होंने 20 बॉल पर 37 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर को 160 रनों के पार पहुंचा दिया. RCB ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए.

बारी जब रन चेज की आई तो दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही. 10 रन तक दोनों ओपनर फ्रेजर मैकगर्क और फाफ डु प्लेसी पवेलियन लौट गए. अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल भी कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर बेहतरीन पार्टनरशिप की. पार्टनरशिप 55 बॉल्स पर 111 रनों की. इसकी बदौलत टीम ने 13 बॉल बाकी रहते 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. राहुल 53 बॉल पर 93 और स्टब्स 23 बॉल पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली की चार मैच में ये लगातार चौथी जीत है. टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि RCB पांच मैच में तीन जीत के साथ तीसरे नंबर पर है.

वीडियो: IPL 2025: साईं सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन, टीम इंडिया में सेलेक्शन पक्का

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स