The Lallantop

IPL के सबसे बड़े फ्रॉड मैक्सवेल! सोशल मीडिया पर गंदा ट्रोल हो गए ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर

पिछले दो सीजन से Glenn Maxwell का बल्ला IPL में बिल्कुल खामोश रहा है. KKR के ख‍िलाफ 8 बॉल्स में वह सिर्फ 7 रन बना सके. इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया.

post-main-image
ग्लेन मैक्सवेल ने KKR के ख‍िलाफ 8 बॉल्स पर बनाए सिर्फ 7 रन. (फोटो-PTI)

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ऑस्ट्रेलिया के सबसे विस्फोटक बैटर्स में से एक हैं. लेकिन पिछले दो सीजन से उनका बल्ला IPL में बिल्कुल खामोश रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ भी उनका यही हाल रहा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख‍िलाफ पिछले 2 मैच में वह टीम से बाहर थे. कोच पॉन्टिंग ने 26 अप्रैल को उन्हें फिर मौका दिया. लेकिन पंजाब किंग्स (PBKS) के इस बैटर ने फिर निराश ही किया. KKR के ख‍िलाफ 8 बॉल्स में उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए. टीम को दोनों ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिला दी थी. लेकिन इसके बावजूद मैक्सवेल इस मौके को नहीं भुना सके.

लगातार फ्लॉप रहा है बल्ला

अगर मैक्सवेल की IPL में पिछली 14 इनिंग्स पर गौर करें, तो सिर्फ 2 बार ही वह डबल डिजिट में स्कोर बना पाए हैं. बचे हुए 12 मुकाबलों में उनके बल्ले से सिंगल डिजिट स्कोर ही निकला है. कमाल की बात यह है कि इस दौरान वह 5 बार जीरो पर ही आउट हो गए हैं. अगर उनकी पिछली 14 इनिंग्स के स्कोर को जोड़ दें तो भी 72 रन ही होते हैं. ये दर्शाता है कि उनकी फॉर्म कैसी है. सुरेश रैना ने 26 अप्रैल को हुए मैच के दौरान कमेंट्री में कहा,

मुझे नहीं याद कि अंतिम बार मैक्सवेल ने टीम के लिए कब रन बनाए थे. उन्हें बहुत मौके मिल चुके हैं.

साथ ही वरुण चक्रवर्ती को लेकर रैना ने कहा, 

वरुण चक्रवर्ती ग्लेन मैक्सवेल को अपने पॉकेट में रखते हैं.

यह भी पढ़ें : प्रियांश ने KKR के बॉलर्स को जमकर धोया, फिर कोच पॉन्टिंग का पूरा प्लान बता दिया!

सोशल मीडिया पर भी फूटा गुस्सा

सोशल मीडिया पर भी मैक्सवेल की इस पारी को लेकर आक्रोश दिखा. एक यूजर ने लिखा, 

ग्लेन मैक्सवेल IPL इतिहास के सबसे फ्रॉडुलेंट प्लेयर हैं. मैक्सवेल सिर्फ पैसे कमाने आते हैं. वो प्रदर्शन करने नहीं आते. 141 मैच में उनका औसत सिर्फ 23 का है. अब तक उन्होंने सिर्फ 18 फिफ्टीज लगाई हैं.   

दूसरे यूजर ने लिखा, 

RCB ने पिछले 16-17 सालों में 100 ब्लंडर्स की हैं. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल को नहीं रिटेन करना फ्रेंचाइजी का सबसे बेस्ट डिसिजन है. वह एक सर्टिफाइड फ्रॉड हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं. लेकिन वह फ्रॉड ही रहेंगे. 

मैच में क्या हुआ?

वहीं, अगर मैच की बात करें तो, PBKS ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 201 रन बनाए थे. इस दौरान PBKS के दोनों ओपनर्स ने 71 बॉल्स में 120 रन की पार्टनरशिप कर टीम को दमदार शुरुआत दिलाई थी. प्रियांश ने जहां 35 बॉल्स में 69 रन बनाए. प्रभसिमरन ने 49 बॉल्स में 83 रनों की धुआंधार पारी खेली. हालांकि, इसके बावजूद अंत के 6 ओवर्स में टीम 43 रन ही बना सकी. KKR ने बैटिंग शुरू ही की थी कि बारिश ने मैच रोक दिया. KKR ने 1 ओवर में 7 रन बनाए थे. लेकिन बारिश के कारण इससे आगे मैच नहीं हो सका. नतीजतन, दोनों ही टीमों को अपने अंक बांटने पड़े. 

वीडियो: IPL 2025: विराट कोहली की शानदार पारी, राजस्थान रॉयल्स की एक और हार

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स