The Lallantop

CSK के बाद 'जंगल' उगाने में लगे KKR के ये बैटर्स, 37 करोड़ रुपये पानी में गए छपाक!

GT के खिलाफ मैच में KKR की लगातार दूसरी हार के बाद Rinku Singh और Venkatesh Iyer को फैन्स ने जमकर सुनाया.

post-main-image
वेंकटेश अय्यर इस सीजन में अभी तक सिर्फ 135 रन ही बना सके हैं. (फोटो-PTI)

IPL में जंगल वाले मीम्स तो आपने भी देखे होंगे. बॉलर डॉट बॉल कराता है, और स्कोरबोर्ड पर एक पौधा दिख जाता है. इस पर CSK के मैच के बाद काफी मीम बने थे. लिस्ट में अब दूसरी टीम भी जुड़ गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR). पिछले साल की IPL चैंपियन. GT के खिलाफ टीम की खराब परफॉर्मेंस जारी रही. टीम ये मैच 39 रनों से हार गई. जिसके बाद सोशल मीडिया लोगों ने टीम को टारगेट किया. फैन्स ने कहा कि KKR के खिलाड़ी झाड़ उगाने में लगे हैं. इसके साथ ही टीम के कई प्लेयर्स की फॉर्म पर भी सवाल खड़े किए गए.     

टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. लेकिन उनका ये फैसला कुछ खास काम ना आया. गुजरात की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 198 रन तान दिए. टारगेट का पीछा करने उतरी KKR की टीम 159 रन ही बना पाई. टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर वेंकटेश अय्यर ने 19 बॉल्स खेली. रन बनाए मात्र 14. रिंकू सिंह भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. 14 बॉल पर 17 रन. टीम के कप्तान रहाणे अकेले 50 मारने वाले बैटर थे. उनके अलावा कोई भी बैटर 27 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया. 

पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की ये लगातार दूसरी हार है. अब हाल ये हो गया है कि टीम की प्लेऑफ रेस में भी रोड़ा आ गया है. KKR की ये 8 मैच में से छठी हार है. अब बचे सभी मैच टीम के क्वालिफिकेशन के लिए जरूरी होंगे. यानी, इन्हें सभी मैच जीतने ही होंगे. वरना, इस सीजन से टाटा बाय बाय..!

KKR की इस हार के बाद टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर पर लोग खूब बरसे. ईडन गार्डेंस पर लोकल फैन्स वेंकटेश और रिंकू के छक्कों की ताक में रह गए. और बाजी शुभमन गिल और साई सुदर्शन मार गए. अब बेचारे कप्तान अजिंक्य रहाणे क्या-क्या करें. हर मैच में एक छोर संभाले कप्तान दूसरी छोर पर ख‍िलाड़‍ियों की आवाजाही देखते रह जाते हैं. मुल्लांपुर में KKR 95 रन पर ऑल आउट हो गई थी. गुजरात के खिलाफ भी कुछ यही हुआ. टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी.

ये भी पढ़ें : बीच मैच शुभमन गिल से शादी को लेकर सवाल, जवाब देने में चेहरा लाल हो गया! 

गाज गिरी 23.75 करोड़ रुपये वाले वेंकटेश अय्यर, और 13 करोड़ रुपये वाले रिंकू सिंह पर. ये दो नाम अब बचे सीजन KKR के फैन्स के निशाने पर रहेंगे. 37 करोड़ रुपये टीम ने इन दोनों पर खर्च किए हैं. तो उम्मीद भी इनसे ज्यादा है. पर अगर इनके इस सीजन परफॉर्मेंस को देखेंगे तो निराशा ही होगी. रिंकू ने इस सीजन अब तक खेले गए 8 मैचों में कुल 133 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर LSG के खिलाफ 38 रन का रहा है.

उधर वेंकटेश अय्यर इस सीजन में अभी तक सिर्फ 135 रन ही बना सके हैं. उनका टॉप स्कोर SRH के खिलाफ 60 रनों का रहा है. इन दोनों प्लेयर्स के अलावा टीम को आंद्रे रसेल ने भी निराश किया है. वो अभी तक सिर्फ 55 रन ही बना पाए हैं. KKR का टीम मैनेजमेंट आने वाले मैचों में इन तीनों के फॉर्म में आने की उम्मीद जरूर करेगा.

वीडियो: IPL 2025: विराट कोहली-देवदत्त पडिक्कल की बदौलत आरसीबी ने पंजाब किंग्स को पटका

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स