The Lallantop

'23.75 करोड़ रुपये का स्कैम...!' वेंकटेश अय्यर पर भयंकर बरसे KKR फैन्स

Venkatesh Iyer का बल्ला IPL 2025 में शांत ही रहा है. DC के ख‍िलाफ वह 5 बॉल्स में 7 रन ही बना सके. यह इस सीजन उनका चौथा सिंगल डिजिट स्कोर है. इसके बाद KKR के फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा.

post-main-image
वेंकटेश अय्यर ने IPL 2025 में अब तक 142 रन ही बनाए हैं. (फोटो-PTI)

IPL 2025 में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. लेकिन पिछले साल की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के फैंस का मूड कुछ ज्यादा ही खराब है. और खराब हो भी क्यों न? उनके 23 करोड़ 75 लाख रुपये वाले सुपरस्टार वेंकटेश अय्यर का बल्ला तो मानो छुट्टी पर चला गया है! दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 29 अप्रैल को हुए मुकाबले में वेंकटेश ने एक बार फिर निराश किया. जिसके बाद फैन्स कहने लगे कि KKR ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बचा लिया! लेकिन कोलकाता और दिल्ली के बीच मैच में RCB की बात कहां से आ गई? ये तो आपको बताएंगे, पर इसके पहले थोड़ा फ्लैशबैक में ले चलते हैं.

IPL 2025 शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन हुए थे. अगर आपको याद हो तो RCB और KKR के बीच एक प्लेयर को लेकर तगड़ी बिडिंग वॉर हुई थी. और अंत में बाजी KKR ने मारी थी. जिस प्लेयर के लिए ये बिडिंग हुई थी, वो कोई और नहीं वेंकटेश अय्यर ही हैं. वही अय्यर जो रणजी में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं. तो क्या KKR के इस ऑलराउंडर पर भी पैसे का अतिरिक्त दबाव है? ये तो नहीं पता. पर जो भी हो इस सीजन टीम के इस ऑलराउंडर ने KKR के लिए कुछ खास नहीं किया. न बॉलिंग में. और ना ही बैटिंग में.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ एक बार फिर अय्यर का बल्ला शांत ही रहा. 5 बॉल्स में उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए. ये इस सीजन उनका चौथा सिंगल डिजिट स्कोर है. अब तक इस सीजन वेंकटेश ने सिर्फ 142 रन बनाए हैं. और फैन्स को उनकी ये फॉर्म रास नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर KKR के फैन्स इसी को लेकर भड़क गए. उन्होंने मैनेजमेंट से लेकर वेंकटेश अय्यर तक को गंदा ट्रोल कर दिया. X पर एक यूजर ने लिखा, 

वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ रुपये के स्कैम से कम नहीं हैं. क्लूलेस, स्पाइनलेस. वो एक चलता फिरता विकेट हैं. उन्होंने पूरे सीजन KKR को निराश ही किया है. समय आ गया है कि इस फ्रॉड को डंप किया जाए.

यह भी पढ़ें : 'बॉस बेबी' वैभव सूर्यवंशी का ऐसा वीडियो आया, पूरा इंटरनेट इमोशनल हो गया

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 

वेंकटेश अय्यर IPL 2025 का सबसे बड़ा स्कैम हैं. इसका क्रेडिट वेंकी मैसूर (KKR CEO) को जाता है. KKR को बचाने के लिए वेंकी को भी सैक करना जरूरी है.

मैच में क्या हुआ?

अब मैच पर आते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए KKR की टीम के लिए ये मैच अहम था. टीम ने ओपनिंग से ही दम दिखाना शुरू कर दिया. टीम के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने 26 और सुनील नरेन  ने 27 रनों की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 3 ओवर में 48 रन जोड़ दिए. इसके बाद कप्तान रहाणे ने 26 रनों की तेज पारी खेली. अंगकृष के 44 और रिंकू सिंह के 36 रनों की मदद से KKR ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 बनाए.

205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को 4 के स्कोर पर पहला झटका लगा. इसके बाद फाफ डु प्लेसिस ने 62 और कप्तान अक्षर पटेल ने 43 रनों की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े. लेकिन एक ही ओवर में सुनील नरेन ने दो विकेट लेकर मैच पलट दिया. उन्होंने अगले ओवर में डु प्लेसिस को भी फंसा लिया. इसके बाद विप्रज निगम ने 38 रन बनाए तो, लेकिन दिल्ली को जीत दिलाने के लिए ये काफी नहीं थे. टीम 14 रनों से मैच हार गई. 4 ओवर में तीन विकेट लेने वाले नरेन को प्लेयर ऑफ दी मैच मिला. KKR का अगला मैच RR से 4 मई को है.

वीडियो: IPL 2025: प्लेऑफ में कौन सी टीम पहुंचेगी? CSK और RR का दावा लगभग खत्म!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स