The Lallantop

अहमदाबाद में 10 साल छोटे बल्लेबाज से भिड़े इशांत शर्मा, यूजर्स बोले- 'गर्मी बहुत है भाई...'

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 3 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया. वह मैच के आखिरी ओवर के दौरान मैदान से बाहर जाकर बाउंड्री के पास बैठ गए थे. यह खिलाड़ी गर्मी से काफी परेशान नजर आया था.

post-main-image
इशांत शर्मा गुजरात टाइटंस में शामिल हैं (फोटो: PTI)

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के खिलाफ मैच में अहमदाबाद की गर्मी से काफी जूझते नजर आए. 39 डिग्री की गर्मी उनसे बर्दाश्त नहीं हो रही थी. गेंदबाजी करते हुए वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बल्लेबाज से भी भिड़ गए. इस बहस के बाद वह मैदान से बाहर जाकर बैठ गए. सोशल मीडिया पर इशांत के कई मीम वायरल हो रहे हैं.

यह वाकया दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 19वें ओवर का है. ओवर के आखिर में इशांत ने बाउंसर डाली जो कि आशुतोष के ठीक बगल से निकलते हुए जोस बटलर के गल्व्स में गई. गुजरात के खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. अंपायर का कहना था कि गेंद कंधे से लगकर गई है. आशुतोष ने रीप्ले का इंतजार नहीं किया और अपनी टी शर्ट की बाजू उठाकर इशांत को दिखाया कि गेंद कंधे पर लगी थी. इसी समय इशांत उनके पास आए और अंगुली दिखाकर उनसे कुछ कहते हुए दिखाई दिए. इशांत काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. आखिरकार गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को बीच में आना पड़ा. इशांत हालांकि काफी नाराज दिखाई दे रहे थे.

बाउंड्री पर बैठे इशांत शर्मा को लेकर भी बने मीम

आखिरी ओवर के समय इशांत शर्मा मैदान से बाहर चले गए. वह बाउंड्री पर बैठे हुए थे. उनके इसी पोज को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम बनाए गए. कई यूजर्स ने लिखा कि इशांत गर्मी से परेशान थे. वहीं कुछ ने लिखा कि ग्लोबल वॉर्मिंग सही चीज है. यूजर्स ने इशांत शर्मा की तुलना अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई-धागा के मीम से भी. 

शिवम नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा, 

‘इशांत शर्मा ने आशुतोष  से कहा कि भाई मां कसम खा तू आउट नहीं था.’

एक अन्य यूजर ने इशांत शर्मा की बाउंड्री पर बैठी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 

‘अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स की बल्लेबाजी देखकर इशांत शर्मा का चेहरा.’

अर्जुन कुमार नाम के यूजर ने लिखा, 

‘यहां इतनी गर्मी है कि इशांत अपने गुस्सा पर काबू नहीं रख सके.’ 

यह भी पढ़ें - 'बड़ा परफॉर्मर चाहिए....' प्रीत‍ि ज़‍ि‍ंटा ने ऋषभ पंत पर साधा निशाना? सच्चाई खुद एक्ट्रेस ने बताई है

कई खिलाड़ी गर्मी से बेहाल

इस मुकाबले में सिर्फ इशांत शर्मा ही नहीं बल्कि कई और खिलाड़ी भी गर्मी से जूझते हुए नजर आए. गुजरात के बाकी गेंदबाज भी गर्मी से बेहाल दिखाई दे रहे थे. वहीं इस मुकाबले में गुजरात की ओर से 97 रन की पारी खेलने वाले जोस बटलर भी पारी के दौरान क्रैंप्स से परेशान दिखाई दिए. फीजियो को मदद के लिए मैदान पर आना पड़ा. हालांकि वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे.

वीडियो: IPL और PSL में कौन बेहतर? Sam Billings ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया जोरदार जवाब

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स