ईशान किशन (Ishan Kishan). पिछले कुछ समय में भुला दिए गए बैटर ने IPL 2025 में धमाकेदार वापसी की है. सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धुआंधार शतकीय पारी खेली है. लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने वाले किशन ने IPL करियर में पहली बार शतक जड़ा है. अपनी इस धुआंधार पारी के बाद किशन ने टीम के कप्तान पैट कमिंस (Ishan Kishan on Pat Cummins) की खूब तारीफ की है.
किशन ने इस मुकाबले में 47 बॉल्स पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी पारी में 11 चौके और छह छक्के शामिल रहे. ईशान ने 45 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. इनिंग खत्म होने के बाद किशन ने कहा,
किशन ने पहले राजस्थान के बॉलर्स को जमकर धोया, फिर कप्तान कमिंस को लेकर बड़ी बात कह दी!
IPL 2025 में Ishan Kishan ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धुआंधार शतकीय पारी खेली है. किशन ने IPL में पहली बार शतक जड़ा है. इनिंग खत्म होने के बाद किशन ने टीम के कप्तान Pat Cummins की खूब तारीफ की है
.webp?width=360)
ऐसी पारी खेलकर अच्छा लग रहा है. पिछले सीजन में मैं इसी तरह की पारी खेलना चाहता था. हालांकि मैं पहला शतक बनाने से खुश हूं. टीम मैनेजमेंट ने मुझ पर भरोसा दिखाया है, और मैं उनके लिए अपना बेस्ट करना चाहता हूं.
किशन ने आगे कहा,
कप्तान कमिंस ने हम सभी को बहुत आजादी और आत्मविश्वास दिया है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम शतक बनाते हैं या शून्य पर आउट हो जाते हैं.
किशन की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL में शतक लगाने वाले ईशान पहले भारतीय बन गए हैं. वहीं, इस IPL 2025 सीजन का ये पहला शतक है. 2025 की IPL ऑक्शन में फ्रैंचाइज ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. और किशन पहले ही मैच में टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं.
रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गयाबात मैच की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. हमेशा की तरह अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने टीम को धुआंधार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर शुरुआती तीन ओवर में 45 रन जोड़े. अभिषेक 11 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हेड ने किशन के साथ मिलकर राजस्थान के बॉलर्स को कूटना शुरू कर दिया. दोनों प्लेयर्स ने खासकर जोफ्रा आर्चर को टारगेट पर लिया.
हेड ने 31 गेंदों पर 67 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके आउट होने के बाद क्रीज पर आए नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 बॉल्स पर 30 रन बनाए. जबकि बाद में हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंद पर 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. एक छोर पर किशन डंटे रहे और उन्होंने टीम के स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर 286 रनों तक पहुंचा दिया. ये IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. ये रिकॉर्ड सनराइजर्स के ही नाम है. जब टीम ने पिछले सीजन स्कोरबोर्ड पर 287 रन टांग दिए थे. राजस्थान टीम के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. जबकि महीश तीक्ष्णा को दो और संदीप शर्मा ने 1 विकेट लिया. जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन खर्च किए. जो कि IPL इतिहास का सबसे महंगा स्पेल है.
वीडियो: स्टार्क की आंधी में वायरल हुआ KKR का ट्वीट