The Lallantop

IPL के कॉमेंट्री पैनल से हटाए गए इरफान पठान? वजह जान आप भी हैरान रह जाएंगे

IPL 2025 से पहले जो कॉमेंटेटर्स की लिस्ट सामने आई, उसमें से Irfan Pathan का नाम गायब है. इसको लेकर बड़ी बात सामने आई है.

post-main-image
इरफान पठान को लेकर बड़ी बात आई सामने (फोटो: X)

इरफान पठान (Irfan Pathan). क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद से पठान कॉमेंट्री (Irfan Pathan Commentary) में लगातार सक्रिय रहे हैं. वो इंटरनेशनल मैचों के साथ-साथ IPL में भी लगातार कॉमेंट्री करते हुए नजर आए हैं. हालांकि इस बार जब IPL को लेकर कॉमेंटेटर्स की लिस्ट सामने आई, उसमें से इरफान पठान का नाम गायब है. इसको लेकर बड़ी बात सामने आई है.

MY Khel से जुड़े इंद्रनिल बासु ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इरफान पठान को ये सजा कुछ भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार कॉमेंट करने के कारण दी गई है.  कई खिलाड़ियों ने इस बात की शिकायत की थी कि इरफान जानबूझकर उनके ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं. ऐसी बात सामने आई कि पिछले 2 साल से ऐसा होता आ रहा है कि पठान कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ जैसे पर्सनल एजेंडा चला रहे हों. यह बात कई क्रिकेटर्स को पसंद नहीं आई.

ये भी पढ़ें: BCCI ने बदले IPL के नियम, तीन गेंद से लेकर सलाइवा तक... बॉलर्स की मौज ही मौज

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान एक स्टार खिलाड़ी ने तो अपने बारे में जिस तरह से बात की जा रही थी, उसे सुनकर पठान के नंबर को ब्लॉक तक कर दिया था. My khel को एक सूत्र ने बताया कि पठान ने पिछले इंटरनेशनल और IPL मैचों के दौरान कुछ खिलाड़ियों का इंटरव्यू करते समय बहुत ऐटिट्यूड दिखाया था और यह बात BCCI को अच्छी नहीं लगी.  एक सूत्र ने खुलासा किया, 

अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनका नाम जरूर शामिल होता. पिछले दो सालों से ऐसा हो रहा है, क्योंकि वो कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी निजी एजेंडा चला रहे थे, और ये बात अधिकारियों को अच्छी नहीं लगी.

बताते चलें कि पठान से पहले भी कई दिग्गजों के साथ ऐसा हो चुका है. जिसमें संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले का नाम भी शामिल है. मांजरेकर को साल 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था. जबकि IPL 2016 से ठीक पहले हर्षा भोगले के साथ भी ऐसा ही हुआ था. भोगले को बिना किसी स्पष्टीकरण के कमेंट्री रोस्टर से हटा दिया गया था. 

भोगले ने इस घटना के बाद अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि वो ये स्वीकार कर सकते हैं कि लोग उन्हें पसंद नहीं करते. लेकिन क्रिकेटरों ने उनके कहे हुए की शिकायत की, इस बात की उन्हें उम्मीद नहीं थी.

वीडियो: थर्ड अंपायर के फैसले पर कमिंस ने मांगा DRS, इरफान पठान ने 2008 की बेईमानी याद दिला दी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स