IPL 2025 की शुरुआत से ठीक पहले BCCI ने नियमों में कुछ बदलाव (IPL Rule Change) किए हैं. जैसे कि सलाइवा बैन अब हटा लिया गया है. वहीं, तीन बॉल्स के इस्तेमाल को भी मंजूरी दी गई है. बोर्ड की तरफ से ये फैसले 20 मार्च को मुंबई में सभी कैप्टन की मीटिंग के बाद लिए गए.
इस बैठक के दौरान तय हुआ कि लार के इस्तेमाल पर लगा बैन हटा लिया गया है. ये बैन कोविड के दौरान लगाया गया था. जो अब तक चला आ रहा था. BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
BCCI ने बदले IPL के नियम, तीन गेंद से लेकर सलाइवा तक... बॉलर्स की मौज ही मौज
IPL Ball Change Rules: IPL 2025 की शुरुआत से ठीक पहले BCCI ने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. बोर्ड की तरफ से ये फैसले 20 मार्च को मुंबई में सभी कैप्टन की मीटिंग के बाद लिए गए.
.webp?width=360)
मीटिंग में कप्तानों से सुझाव मांगे गए थे और लार पर लगे बैन को हटाना उनमें से एक था. इसका कोई विरोध नहीं हुआ और सर्वसम्मति से इसे खत्म करने का फैसला लिया गया. चूंकि, ये BCCI का घरेलू टूर्नामेंट था, तो यहां हम ICC के दिशानिर्देशों से बंधे नहीं हैं.
ICC की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में लार (Saliva) के इस्तेमाल पर अभी भी बैन लगा हुआ है. इसका विरोध कई बॉलर्स करते आए हैं. हाल ही में मोहम्मद शमी ने भी इसको लेकर सवाल उठाए थे.
ये भी पढ़ें: IPL शुरू होने से जस्ट पहले बदला शेड्यूल, वजह जान लीजिए
तीन गेंदों का इस्तेमालदूसरा बड़ा बदलाव जो इस बार IPL में देखने को मिलेगा वो है एक मैच में तीन बॉल का इस्तेमाल. अभी तक इस टूर्नामेंट में दोनों इनिंग्स में एक-एक बॉल का ही इस्तेमाल होता था. लेकिन नए नियम के मुताबिक, रात वाले मैचों के दौरान दूसरी इनिंग में दो बॉल का इस्तेमाल किया जा सकता है. नियम के मुताबिक, 11वें ओवर के बाद, अंपायर की तरफ से गेंद को बदला जा सकता है . फील्डिंग टीम भी अंपायर से गेंद बदलने की अपील कर सकती है, लेकिन ये फैसला पूरी तरह से अंपायरों पर ही निर्भर करेगा कि वो कंडीशन को देखकर हां करें या ना. बोर्ड की तरफ से ये फैसला ओस को ध्यान में रखकर किया है.
एक और नियम जिसमें बदलाव हुआ है, वो है कप्तानों पर स्लो ओवर रेट के कारण लगने वाला बैन. Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने फैसला किया है कि अब स्लो ओवर रेट के लिए कप्तानों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. इसके बजाय, ICC की तरह ही एक सिस्टम शुरू किया गया है, जिसमें अपराध की गंभीरता के आधार पर कप्तान को डिमेरिट अंक दिए जाएंगे. ये डिमेरिट अंक तीन साल तक लागू रहेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक लेवल 1 ऑफेंस के लिए 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगेगा, साथ में डिमेरिट अंक दिए जाएंगे, जो अगले तीन साल तक काउंट किए जाएंगे. अगर लेवल 2 अपराध को वाकई गंभीर माना गया, तो इसके लिए चार डिमेरिट अंक मिलेंगे. चार डिमेरिट अंक होने पर, मैच रेफरी जुर्माना लगा सकता है, जो या तो 100 फीसदी मैच फाइन के रूप में हो सकता है या फिर अतिरिक्त डिमेरिट अंक के तौर पर. ये डिमेरिट पॉइंट भविष्य में मैच प्रतिबंध का कारण भी बन सकते हैं.
बताते चलें कि स्लो ओवर रेट का खामियाजा कई कप्तानों को भुगतना पड़ा है. इस वजह से IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अहम मैच नहीं खेल पाए थे. वहीं, मुंबई की कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या पिछले सीजन ओवर-रेट के दोषी पाए गए थे. इस वजह से वो IPL 2025 में मुंबई के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. ये मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा.
वीडियो: पूर्व खिलाड़ी Shadab Jakati ने बताया अब तक RCB क्यों नहीं बनी IPL चैंपियन?