IPL 2025 में गुजरात टाइटन्स (GT) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को करारी शिकस्त दी. लेकिन ये मैच एक दूसरी वजह से चर्चा में रहा. दरअसल, 21 अप्रैल को खेले गए इस मैच की कॉमेंट्री बॉक्स में कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) नजर नहीं आए. जिसे लेकर ये आशंका जताई जा रही है कि BCCI ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कॉमेंट्री करने को लेकर उन पर रोक लगाई है. अब इस पर हर्षा भोगले की प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है. लेकिन पहले ये जान लेते है कि पूरा मामला क्या है?
KKR के मैच में 'बैन' पर हर्षा भोगले बोले, कॉमेंट्री न करने की 'अपनी' वजह बता दी!
KKR vs GT 2025: इस मैच की कमेंट्री बॉक्स में कॉमेन्ट्रेटर Harsha Bhogle नहीं नजर आए. जिसे लेकर ये आशंका जताई जा रही है कि BCCI ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कॉमेंट्री करने को लेकर उन पर रोक लगाई है. अब इस पर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है.

ताजा विवाद कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच को लेकर जुड़ा हुआ है. कमेंटेटर्स साइमन डूल और हर्षा भोगले ने ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी की आलोचना की थी. क्योंकि, सुजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मांग के मुताबिक, स्पिनरों के लिए अनुकूल पिच तैयार करने से इनकार कर दिया था. साइमन डूल ने क्रिकबज पर चर्चा के दौरान सुझाव दिया था कि अगर क्यूरेटर KKR की मांगों को नहीं मानता, तो फ्रेंचाइजी को कोलकाता से बाहर किसी दूसरे ग्राउंड पर अपना होम ग्राउंड शिफ्ट कर लेना चाहिए. हर्षा भोगले ने भी उनकी बात का समर्थन किया था और कहा था कि होम टीम को ऐसी पिच मिलनी चाहिए जो उनके गेंदबाजों के लिए उपयुक्त हो.
इसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने BCCI को एक लेटर लिखकर भोगले और डूल को ईडन गार्डन्स में कॉमेंट्री करने से रोकने की मांग की. उन्होंने लिखा कि सुजन मुखर्जी को लेकर की गई आलोचना अनुचित थी. इसके बाद दोनों कॉमेंटेटर्स 21 अप्रैल को KKR और GT के बीच हुए मैच में कॉमेंट्री बॉक्स में नहीं दिखाई दिए.
अब हर्षा भोगले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए इसके पीछे की वजह बताई है. उन्होंने लिखा कि इस बारे में कुछ अनुचित निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं कि वे कल कोलकाता में खेले गए मैच में क्यों नहीं थे. आगे उन्होंने लिखा,
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रोस्टर तैयार हो जाते हैं. मुझे कोलकाता में दो मैचों के लिए रोस्टर में रखा गया था. मैं पहले मैच में वहां गया था और परिवार में बीमारी के कारण मैं दूसरे मैच में नहीं जा सका.
बता दें कि ईडन गार्डन्स में 25 मई को IPL 2025 का फाइनल मैच होना है, इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भोगले और डूल इन मैचों में कॉमेंट्री के लिए वापस लौट पाते हैं या नहीं.
वीडियो: बैठकी: हर्षा भोगले को ब्रेक देने वाला प्रोड्यूसर जिसने पहली बार मोटे अनाज और सामुदायिक रेडियो की ताकत को समझाया था