कहते हैं कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं होता. इसे यूं भी कह सकते हैं कि खेल के नियमों के ऊपर किसी भी खिलाड़ी को नहीं रखा जाता. ये कहावत आज इंग्लैंड के बैटर हैरी ब्रूक पर बखूबी लागू हुई है. ब्रूक को BCCI ने IPL से 2 साल के लिए बैन कर दिया है (Harry Brook banned from IPL). कारण है बोर्ड की नई पॉलिसी. ब्रूक अब 2 साल तक IPL के ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
इंग्लैंड के बैटर हैरी ब्रूक के IPL खेलने पर बैन, BCCI ने क्यों दिखाई इतनी सख्ती?
Harry Brook banned from IPL: ब्रूक को BCCI ने IPL से 2 साल के लिए बैन कर दिया है.

ब्रूक पर बैन इसलिए लगाया गया क्योंकि ऑक्शन में चुने जाने के बाद उन्होंने IPL 2025 से अपना नाम वापस ले लिया था. ब्रूक के बैन से जुड़ी ये खबर 13 मार्च को आई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने बताया,
“BCCI ने अपने नियम के अनुसार ब्रूक पर दो साल का बैन लगाने के बारे में ECB और ब्रूक को ऑफिशियल सूचना भेज दी है. पिछले साल IPL ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करने से पहले हर खिलाड़ी को इसकी जानकारी दे दी गई थी. ये बोर्ड द्वारा निर्धारित पॉलिसी है और प्रत्येक खिलाड़ी को इसका पालन करना होगा.”
IPL के नए नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी ऑक्शन में रजिस्टर किए जाने के बाद टीम में लिया जाता है, और सीजन की शुरुआत से पहले वो खुद को बाहर कर लेता है, तो उसे 2 सीजन के लिए बैन कर दिया जाएगा. साथ ही उसे ऑक्शन में भाग लेने से भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.
बता दें कि ब्रूक लगातार दूसरे सीजन के लिए IPL से बाहर हुए हैं. नवंबर में मेगा ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था. पिछले ऑक्शन में भी उन्हें दिल्ली ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
ब्रूक ने एक बयान में कहा था,
"मैंने आगामी IPL सीजन से हटने का बहुत कठिन निर्णय लिया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके फैन्स से बिना शर्त माफी मांगता हूं."
ब्रूक ने आगे कहा,
“मुझे पता है कि हर कोई मेरी बात नहीं समझेगा और मैं उनसे इसकी उम्मीद भी नहीं करता, लेकिन मुझे वही करना है जो मुझे सही लगता है. अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता और फोकस है. मुझे जो अवसर मिले हैं और जो समर्थन मुझे मिला है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.”
ब्रूक का ये फैसला दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक सेटबैक हो सकता है. पिछले सीजन से पहले ब्रूक ने अपनी दादी की मौत के बाद टीम से नाम वापस ले लिया था, लेकिन उन्हें फिर से टीम में शामिल किया गया था. अब ये देखना होगा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम किस प्लेयर को ब्रूक की जगह शामिल करती है.
बात IPL की करें तो, इस बार की सीजन 22 मार्च से शुरू होगा. पहला मैच ईडन गार्डन्स में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.
वीडियो: KKR टीम क्यों छोड़ी, श्रेयर अय्यर ने बता दिया