वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi). हर किसी की जुबान पर बीते 24 घंटों से इसी बिहारी छोरे का नाम है. कोई ये जानने को उत्सुक है कि वो बातें कैसे करता है. किसी को ये जानना है कि इतनी छोटी उम्र में इतना मैच्योर कैसे हो सकता है. सच कहें तो हर कोई उसमें ‘आदर्श लड़का’ खोजने लगा है जिसका उदाहरण चलते-फिरते किसी भी जगह चिपकाया जा सके. और इसी कड़ी में सामने आया है एक वीडियो जिसे देख आप भी खुश हो जाएंगे.
'बॉस बेबी' वैभव सूर्यवंशी का ऐसा वीडियो आया, पूरा इंटरनेट इमोशनल हो गया
14 साल के Vaibhav Sooryavanshi ने IPL 2025 में 35 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी. ये IPL की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है, और वैभव अब T20 क्रिकेट में सेंचुरी बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिकॉर्ड बुक की धज्जियां उड़ाने के बाद वैभव ने अपने पिता से बात की. और इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया. पूरे इंटरनेट को वो आदर्श बालक मिल गया जिसकी तलाश में वो हर दिन गली मोहल्ले में घूमता रहा है.
संस्कार की कहां से आई बात!राजस्थान रॉयल्स ने उनकी इस बातचीत का वीडियो अपने X हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में वैभव के साथ राजस्थान रॉयल्स के टीम मैनेजर रोमी भिंडर भी दिख रहे हैं. ये वीडियो मैच के तुरंत बाद का है. तब तक वैभव ने किसी से भी फोन पर बात नहीं की थी. RR ने इसका कैप्शन दिया है,
संस्कार
RR का ये कैप्शन इसलिए भी आया क्योंकि, वैभव ने सबसे पहले फोन पापा को किया. वह अपने पापा को सबसे पहले प्रणाम करते हैं. वीडियो में उनके पिता की आवाज सुनी जा सकती है. वो बहुत भावुक लग रहे हैं. वैभव की इस उपलब्धि के लिए वह टीम मैनेजर का धन्यवाद भी करते हैं. लेकिन मैनेजर इसके लिए पिता को ही श्रेय देते हैं. उनके पिता से जब रोमी पूछते हैं कैसा लग रहा है. और मां तो खुश है न. इस पर संजीव सूर्यवंशी कहते हैं,
बिल्कुल सपना लग रहा है. अभी भी लग रहा है सपना देख रहे हैं.... सर, इसको आप 3-4 महीने से रखकर इसको जो बनाए न! अरे सर, इतना फोन आ रहा है. क्या ही बताएं...(मां को लेकर)
फिर रोमी कहते हैं,
हां, हां... आज तो पूरा समस्तीपुर फोन करेगा.
ये भी पढ़ें : 'जब 6 मार सकता हूं, तो सिंगल...' वैभव की ये बात सुन कोच ने कान पकड़ लिए थे!
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर भी कमाल के रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक यूजर कहते हैं,
पिता बच्चे को कंधे पर बिठाते हैं. क्योंकि वो चाहते हैं कि बच्चा वहां देखे जहां तक वो भी नहीं देख पा रहे हैं. इस बात को आज वैभव ने सच कर दिखाया है.
वहीं, दूसरे यूजर कहते हैं,
वैभव ने बनाए कई रिकॉर्ड्सहर सफल व्यक्ति के पीछे माता-पिता का संघर्ष जरूर छिपा होता है.
वैभव सूर्यवंशी ने GT के खिलाफ कई रिकॉर्ड्स बना दिए. वह T20 में सबसे यंगेस्ट सेंचुरियन बन गए. साथ ही IPL में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले इंडियन प्लेयर भी अब वैभव ही हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम था. उनकी इस इनिंग के दम पर RR ने करो या मरो के मैच में GT को 8 विकेट से रौंद दिया. RR ने इस बड़ी जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में खुद को जिंदा रखा है. अब उनका अगला मुकाबला 1 मई को मुंबई इंडियंस (MI) से है.
वीडियो: IPL 2025: मयंक यादव की ऐसी गेंद, रोहित शर्मा को भेजा पवेलियन