The Lallantop

'मैदान पर वो मेरे विरोधी... ' साई किशोर ने हार्दिक के लिए साफ़-साफ़ बोल दिया है

मैच के बीच में ही Hardik Pandya और Sai Kishore के बीच टकराव की स्थिति बन गई. दोनों एक दूसरे को घूर रहे थे. मैच के बाद साई ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताया.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर इस वाकये की खूब चर्चा हो रही है.

IPL 2025 के नौवें मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को जीत मिली. इस टीम ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच की चर्चा एक अन्य कारण से भी हुई. मैच के दौरान मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और गुजरात के स्पिनर साई किशोर (Sai Kishore) के बीच टकराव हो गया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हुआ यूं कि 15वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक ने गेंद को वापस गेंदबाज की ओर खेला. साई किशोर जब गेंद उठाने गए तो हार्दिक को घूरने लगे. हार्दिक ने भी हाथ से इशारा किया और कुछ कहा. साई किशोर पीछे नहीं हटे, वो भी घूरते रहे. फिर अंपायर बीच में आ गए क्योंकि दोनों एक दूसरे के करीब आ रहे थे. किसी तरह मामला शांत हुआ.

Advertisement
मैच के बाद साई किशोर का बयान

हालांकि, मैच के बाद साई किशोर ने इस घटना को ज्यादा तूल नहीं दिया और हार्दिक को अपना अच्छा दोस्त बताया. मुकाबले के बाद साई किशोर से पूछा गया, “हार्दिक से कोई नाराजगी?” इस पर उन्होंने जवाब दिया,

वो मेरे अच्छे दोस्त हैं. मैदान में ऐसा होना चाहिए. मैदान में सब विरोधी होते हैं, लेकिन हम इसे दिल पर नहीं लेते. मुझे लगता है कि खेल ऐसा ही होना चाहिए.

मैच खत्म होने के बाद हार्दिक और साई किशोर ने एक दूसरे को गले भी लगाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: मुंबई की जीत की तलाश पूरी नहीं हुई, गुजरात के खिलाफ हार के ये रहे तीन कारण

गुजरात की जीत में गेंदबाजों का बड़ा रोल

29 मार्च को हुए इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए. जवाब में मुंबई सिर्फ 160 रन ही बना सकी. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए. साई किशोर ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 37 रन दिए और एक विकेट लिया. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 63 रन बनाए. शुभमन गिल और जोस बटलर ने भी अच्छी पारियां खेलीं. गिल ने 38 और बटलर ने 39 रन बनाए.

वीडियो: IPL 2025: धोनी ने फिर दिखाई फास्ट स्टंपिंग स्पीड, पलक झपकते ही Phil Salt को किया आउट!

Advertisement