IPL 2025 के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 25 रनों से हरा दिया. इस सीजन में चेन्नई की ये लगातार तीसरी हार है और दिल्ली कैपिटल्स की लगातार तीसरी जीत. चेपॉक स्टेडियम यानी अपने होम ग्राउंड में चेन्नई इस सीजन में दूसरा मैच हार गई है. टीम के हार के कई कारण रहे. जिसके बारे में हम आपको बारी-बारी से बताने जा रहे हैं.
धोनी-शंकर की धीमी पारी और खराब शुरुआत के साथ-साथ CSK की हार के ये तीन बड़े कारण रहे!
IPL 2025: CSK को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन में चेन्नई की ये लगातार तीसरी हार है और दिल्ली कैपिटल्स की लगातार तीसरी जीत.

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम में अनफिट डु प्लेसी की जगह फ्रेजर मैकगर्क को टीम में शामिल किया. खलील अहमद ने फ्रेजर को पारी के पहले ओवर में ही जीरो पर आउट कर दिया. लेकिन चेन्नई के बाकी गेंदबाज इस ब्रेकथू का फायदा नहीं उठा सके. राहुल ने एक छोर संभाले रखा और उन्होंने अपनी 77 रनों की पारी के दौरान 3 अहम पार्टनरशिप की. खलील अहमद को छोड़कर कोई और गेंदबाज उतना प्रभाव नहीं छोड़ सके. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए. सबसे ज्यादा निराश मुकेश चौधरी ने किया. उन्होंने 4 ओवर में 50 रन दे दिए. इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई के लिए चार विकेट लेने वाले नूर अहमद ने 3 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया. मतीशा पथिराना ने भी 4 ओवर में 31 रन दे दिए. इस वजह से पंजाब ने अच्छा टोटल स्कोरबोर्ड पर लगा दिया.
यह भी पढ़ें: धोनी के माता-पिता मैच देखने पहुंचे, लोगों ने सोशल मीडिया पर माही को लेकर काफी कुछ कह दिया!
CSK को अपने होम ग्राउंड पर 184 रनों का लक्ष्य मिला. आंकड़ों को देखें तो 2019 के बाद से चेन्नई ने IPL में 180 रन के ऊपर का स्कोर कभी नहीं चेज किया है. रचिन रवींद्र दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए. रचिन का विकेट गिरने से चेन्नई दबाव में आ गई. डेवोन कॉन्वे 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं पिछले मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए कप्तान रुतुराज ने 4 गेंदों में 5 रन बनाकर मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर आउट हो गए. पावरप्ले में CSK ने केवल 46 रन बनाए और उसके तीन बैट्समैन पवेलियन लौट गए. आंकड़ों को देखें तो इस सीजन में CSK का पावरप्ले के दौरान 7.4 का रनरेट है. इस तरह टीम पावरप्ले में रनरेट के मामले में आखिरी पायदान पर है.
धोनी और शंकर की धीमी पार्टनरशिपCSK के 74 रनों पर पांच विकेट हो जाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर उतरे. टीम को तब 56 गेंदों में 110 रन चाहिए थे. उस वक्त विजय शंकर 23 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन अगले 4.2 ओवरों में दोनों केवल 32 रन बना सके. विजय शंकर ने 17वें ओवर में 43 गेंदों का सामना करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. यह इस सीजन का सबसे धीमा पचासा था. धोनी ने 19 गेंद खेलने के बाद अपनी पहली बाउंड्री लगाई. MSD ने 26 गेंदों में 30 रन बनाए. वहीं, विजय शंकर ने 54 गेंद खेलकर 69 रन बनाए. दोनों के बीच 84 रनों की पार्टनरशिप जरूर हुई लेकिन इसके लिए उन्होंने 56 गेंद खेली. इस वजह से चेन्नई की टीम टारगेट के आसपास भी नहीं पहुंच पाई. दिल्ली ने इस तरह से 2009 के बाद टूर्नामेंट में शुरुआती लगातार तीन मैच पहली बार जीते हैं. अब चेन्नई के खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके मैनेजमेंट के लिए जरूर सिरदर्द होगा.
वीडियो: IPL 2025: LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान ऋषभ पंत को डांटा? तस्वीरें वायरल हो गईं
