The Lallantop

'मैं इन दिनों उनसे बात भी... ' धोनी के रिटायरमेंट के सवाल पर CSK कोच ने अंदर की बात बता दी

IPL 2025: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में CSK और DC का मैच खेला गया. धोनी के माता-पिता भी मैच देखने पहुंचे थे. जिसके बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगा लिए. इन कयासों पर CSK Coach Stephen Fleming का जवाब आया है.

post-main-image
महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे (तस्वीर:PTI)

IPL 2025 का 17वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दिल्ली की टीम ने 25 रनों से जीत हासिल की. महेंद्र सिंह धोनी (MSD) के पैरेंट्स भी मैच देखने चेपॉक स्टेडियम में मौजूद थे. जैसे ही उन्हें बिग स्क्रीन पर दिखाया गया, वैसे ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे. जैसे कि क्या चेन्नई को 5 बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले धोनी का यह आखिरी IPL मैच होने वाला है? हालांकि मैच के बाद इन अटकलों पर पूरी तरह से विराम लग गया.

पहली बार हुआ है 17-18 सालों में

दिल्ली के खिलाफ चेन्नई अपने होम ग्राउंड में मैच खेल रही थी. दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान एक कॉमेंटेटर ने बताया कि धोनी के माता-पिता और पत्नी भी स्टेडियम में मौजूद हैं. धोनी IPL के शुरुआती संस्करण 2008 से चेन्नई की टीम के साथ जुड़े हैं. कई मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि धोनी के पिता पान सिंह और मां देविका IPL मैच देखने पहुंचे. MSD की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी मैदान मौजूद थीं. हालांकि, वे अक्सर चेन्नई में आईपीएल मैच देखने जाती हैं.

यह भी पढ़ें:अपनी गलती से बाज नहीं आए दिग्वेश, इस बार का जुर्माना काफी तगड़ा है!

धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा

MSD के माता-पिता को मैदान पर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनके संन्यास को लेकर कयास लगाने लगे. सीमा शर्मा नाम की यूजर ने धोनी के माता-पिता की तस्वीर को शेयर करके लिखा,

“धोनी के माता पिता आज स्टेडियम में है. क्या आज धोनी संन्यास लेने जा रहे है ? Dhoni के बारे में आपका क्या विचार है?”

यश नाम के यूजर ने लिखा,

लंबे समय बाद MS धोनी के माता-पिता मैच देखने मैदान में पहुंचे हैं. CSK ने आयुष म्हात्रे को रिजर्व बेंच में शामिल किया है. लगता है कि वे किसी मौके का इंतजार कर रहे जिससे उन्हें स्कवाड में शामिल किया जा सके.सभी चीजें केवल एक बात की ओर इशारा कर रही- क्या यह MS धोनी का आखिरी क्रिकेट मैच है?

स्टारगर्ल नाम की एक यूजर ने लिखा, 

धोनी के माता-पिता चेपॉक स्टेडियम में हैं. उम्मीद है धोनी कहें, रिटायरमेंट तो बिल्कुल भी नहीं.

हालांकि इन सब अटकलों पर मैच के बाद विराम लग गया. धोनी की तरफ से ऐसा कुछ भी ऐलान नहीं किया गया. चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने साफ कर दिया कि धोनी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं.  उन्होंने मैच के बाद रिटायरमेंट को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया,

उनके रिटायरमेंट के बारे में मुझे बिल्कुल नहीं पता. मैं तो बस अभी भी उनके साथ काम करके एंजॉय कर रहा हूं. वो अभी भी बढ़िया कर रहे हैं. अब तो मैं इन दिनों इस बारे में बात भी नहीं करता. आप लोग ही पूछते हैं.

इस मुकाबले में धोनी ने 26 बॉल्स पर 30 रनों की नाबाद पारी भी खेली. हालांकि उनकी टीम ये मुकाबला 25 रनों से हार गई. बताते चलें कि IPL में 43 साल के धोनी के भविष्य को लेकर काफी चर्चा हो रही है. अब देखना होगा कि धोनी पूरे सीजन तक टीम के साथ रहते हैं या बीच में ही रिटायरमेंट अनाउंस कर देते हैं.

वीडियो: IPL 2025: Suryakumar Yadav छोड़ सकते हैं Mumbai Indians की टीम?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स