The Lallantop

1077 दिन बाद IPL में वापसी, तोड़े कई रिकॉर्डस, सब कह रहे कमबैक हो तो करुण नायर जैसा!

DC vs MI मैच में Karun Nair ने 7 साल बाद IPL में फिर फिफ्टी लगाई. लेकिन उनके आउट होने के बाद DC के बल्लेबाज भी ढह गए. नतीजतन, DC ये मैच 12 रन से हार गई. इस मैच में करुण की बुमराह से भिड़ंत भी गई थी.

post-main-image
DC के लिए बतौर इंपैक्ट प्लेयर आए करुण नायर ने MI के खि‍लाफ 89 रनों की पारी खेली. (फोटो-PTI)

DC vs MI. IPL 2025 के 29वें मैच को करुण नायर (Karun Nair) ने खास बना दिया. देश की राजधानी एक ऐतिहासिक कमबैक का साक्षी बनी. कमबैक IPL के अनकैप्ड दिग्गजों में से एक करुण का. IPL मैच में करुण 69 नंबर की जर्सी पहने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए बतौर इंपैक्ट प्लेयर उतरे. 1077 दिनों के बाद करुण को IPL में मौका मिला. उन्होंने अंतिम बार 2022 में IPL मैच खेले थे. तब वह राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख‍िलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए उतरे थे. अब मौका भी था और दस्तूर भी. करुण ने इस मौके को दोनों हाथ से लपका. और IPL में 7 साल बाद फिफ्टी जड़ दी. हालांकि, वह अपनी पहली IPL सेंचुरी से चूक गए. मिचेल सैंटनर ने उन्हें बोल्ड कर दिया. 

ये भी पढ़ें : धोनी के विवादित विकेट को लेकर सहवाग का तीखा बयान, बोले- ‘आउट नहीं ही होते तो क्या ही फर्क …’

करुण की मेहनत हुई बेकार

कमबैक की कुछ कहानियां हर जेनरेशन को प्रेरित कर देती हैं. करुण ने एक ऐसी ही कहानी 13 अप्रैल को अपने बैट से लिखी. पिछले 2 सीजन IPL में मौका को तरसे करुण को डोमेस्टिक क्रिकेट ने मौका दिला दिया. DC ने उन्हें इस सीजन बतौर अनकैप्ड प्लेयर बेस प्राइस में 50 लाख रुपये में खरीदा है. विजय हजारे ट्रॉफी में फॉर्म में वापसी के बावजूद उन्हें बड़े मंच पर मौका नहीं मिल पा रहा था. DC ने MI के खि‍लाफ उन्हें ये मौका दे दिया. फिर क्या था. करुण ने पहले 22 बॉल में फिफ्टी पूरी की. और फिर टीम के लिए ऐसा मंच तैयार किया जहां से 206 रन का टारगेट आसान लगने लग गया. 89 रनों की इनिंग में करुण ने मुंबई इंडियंस (MI) के हर बॉलर की खबर ली. नायर ने 40 बॉल में 12 चौके और 5 छक्के जड़ दिए. लेकिन उनके आउट होने के बाद DC के 7 विकेट 58 रन के भीतर गिर गए. MI 12 रन से जीत गई.

बुमराह से क्यों भि‍ड़ गए करुण?

करुण नायर का कमबैक एक और मायने में खास था. MI के सबसे प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के 1 ओवर में उन्होंने 18 रन बटोरा. यह किसी भी इंडियन प्लेयर का बुमराह के खिलाफ एक ओवर में सबसे ज्यादा रन हैं. बुमराह को ये बहुत पसंद नहीं आया. पहले ही ओवर में बुमराह बाउंड्री से 16 रन गंवा चुके थे. करुण 48 रन पर बैटिंग कर रहे थे. अंतिम बॉल पर 2 रन लेने के लिए जैसे ही करुण मुड़े. नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बुमराह से वह टकरा गए. उन्होंने 2 रन पूरा कर 22 बॉल में फिफ्टी पूरी की, पर इसके बाद बुमराह ने कुछ कहा तो दोनों में बहस हो गई. हालांकि, मैच के बाद दोनों आपस में हंस-हंसकर बात करते दिखे. 
 

वीडियो: IPL 2025: अभिषेक शर्मा का शतक, उनके मेंटॉर युवराज सिंह ने बड़ी सही बात कह डाली

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स