The Lallantop

'वन मैच वंडर....' DC की 4 मैच में तीसरी हार के बाद करुण नायर को फैन्स ने लपेट लिया

1077 दिन बाद IPL में वापसी पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाले Karun Nair अब ट्रोल्स के निशाने पर हैं. MI के खिलाफ 87 रनों की पारी खेलने के बाद से अब तक करुण का बल्ला खामोश ही रहा है.

post-main-image
करुण नायर ने इस सीजन अब तक 5 मैच में 139 रन ही बना सके हैं. (फोटो-PTI)

1077 दिनों के बाद IPL में वापसी. और पहले ही मैच में कई रिकॉर्ड्स तहस-नहस करने वाले करुण नायर. इस बैटर की वापसी पर खूब तारीफ हुई थी. लेकिन अब करुण को ट्रोल्स ने घेर लिया है. कारण है उनकी फॉर्म. MI के खिलाफ 87 रनों की पारी खेलने के बाद से अब तक करुण के बल्ले से रन बंद हो गए हैं. इस सीजन 5 मैच में वो सिर्फ 139 रन ही बना सके हैं. 29 अप्रैल को KKR के खिलाफ भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले. जिसके बाद फैन्स के सब्र का बांध टूट गया, और सोशल मीडया पर वो करुण पर भड़क गए.

सोशल मीडिया पर भड़के फैन्स

KKR के खिलाफ मैच में दिल्ली की टीम 205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी. DC को 4 के स्कोर पर अभिषेक पोरेल के रूप में पहला झटका लगा. जिसके बाद क्रीज पर कदम रखा करुण नायर ने. एक तरफ फाफ डु प्लेसिस ने अपना छोर संभाले रखा था. लेकिन 5वें ओवर में करुण अपना विकेट दे बैठे. वो 15 रन ही बना पाए. इसके बाद दिल्ली को केएल राहुल के रूप में एक और झटका लगा. अंत में टीम ये मैच 14 रनों से हार गई. DC की पिछली 4 मैचों में ये तीसरी हार है.

मैच में हार के बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली के फैन्स ने करुण को घेर लिया. एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा,

अब लोग सोचेंगे क्यों करुण नायर 303 बनाने के बावजूद ड्रॉप हो गए. उनमें कंसिस्टेंसी की कमी है. जस्ट वन मैच वंडर. 

ये भी पढ़ें : '23.75 करोड़ रुपये का स्कैम...!' वेंकटेश अय्यर पर भयंकर बरसे KKR फैन्स

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 

करुण लंदन की फ्लाइट बोर्ड करने वाले थे. लेकिन इस सीजन के बाद वो बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन के बाहर दिखेंगे.

मैच में क्या हुआ?

अब मैच पर आते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. KKR की टीम के लिए ये मैच अहम था. टीम ने ओपनिंग से ही दम दिखाना शुरू कर दिया. ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने 26 और सुनील नरेन ने 27 रनों की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 3 ओवर में 48 रन जोड़ दिए. इसके बाद कप्तान रहाणे ने 26 रनों की तेज पारी खेली. अंगकृष के 44 और रिंकू सिंह के 36 रनों की मदद से KKR ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 बनाए.

205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को 4 के स्कोर पर पहला झटका लगा. इसके बाद फाफ डु प्लेसिस ने 62 और कप्तान अक्षर पटेल ने 43 रनों की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े. लेकिन एक ही ओवर में सुनील नरेन ने दो विकेट लेकर मैच पलट दिया. उन्होंने अगले ओवर में डु प्लेसिस को भी फंसा लिया. इसके बाद विप्रज निगम ने 38 रन बनाए तो, लेकिन दिल्ली को जीत दिलाने के लिए ये काफी नहीं थे. टीम 14 रनों से मैच हार गई. 4 ओवर में तीन विकेट लेने वाले नरेन को प्लेयर ऑफ दी मैच मिला. दिल्ली का अगला मुकाबला अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 5 मई को है.

वीडियो: IPL 2025: जीत के बाद विराट कोहली का सेलिब्रेशन वायरल, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर RCB

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स