The Lallantop

बीच मैच बैट बदला फिर भी कोई कमाल नहीं दिखा सके जडेजा, फैन्स बोले- 'T20 क्रिकेट इनके लिए नहीं...'

SRH के खिलाफ Ravindra Jadeja को एक जीवनदान भी मिला. लेकिन इसके बावजूद जडेजा 17 बॉल्स में 21 रन ही बना सके. इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया

post-main-image
SRH के खि‍लाफ रवींद्र जडेजा 17 बॉल्स में 21 रन ही बना सके. (फोटो-PTI)

IPL 2025 में अंपायर सभी बैट्समैन का बैट चेक कर रहे हैं. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बैटिंग करने आए तो उनका बैट अंपायर की जांच में फंस गया. नतीजतन, उन्हें अपना बैट बदलना पड़ा. जिस बैट्समैन का बैट उनके रिंग टेस्ट में फेल होता है. उसे अपना बैट बदलना पड़ता है. इस सीजन की अगर बात करें तो CSK और SRH का सफर लगभग खत्म हो चुका है. दोनों ही टीमें प्वाइंट्स टेबल पर सबसे नीचे हैं. एक भी हार दोनों ही टीमों के सफर को यहीं खत्म कर देगा. दरअसल, SRH के ख‍िलाफ जडेजा चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. मैच में उन्हें एक जीवनदान भी मिला. लेकिन इसके बावजूद जडेजा 17 बॉल्स में 21 रन ही बना सके. इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया.  एक यूजर ने लिखा,

 जडेजा T20 क्र‍िकेट में मिसफिट हैं.

ये भी पढ़ें : 'कहां है वो सोच', गावस्कर ने द्रविड़ पर गंभीर सवाल उठा दिए 

जडेजा रच सकते हैं इतिहास 

CSK के लिए रवींद्र जडेजा इतिहास रचने वाले हैं. उन्होंने अब तक 194 मैचों में 147 विकेट लिए हैं. वह 5 बार की चैंपियन टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. CSK के लिए सबसे सबसे ज्यादा 154 विकेट ड्वेन ब्रावो ने लिए हैं. जडेजा के पास ब्रावो को पीछे छोड़ने का मौका है. जडेजा अगर 8 विकेट और ले लेते हैं तो वह CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे. हालांकि, बैट की जांच में फेल होने के लिए एक यूजर ने रवींद्र जडेजा के प्रति निराशा जताई. 

IPL करियर पर एक नजर

IPL में जडेजा ने अब तक 248 मैच खेले हैं. इस दौरान उनका बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. आंकड़ों पर गौर करें तो, जडेजा ने बैटिंग में 27.46 के औसत से 3104 रन बनाए हैं. इसके अलावा बॉलिंग में उन्होंने 165 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि, इस सीजन जडेजा बहुत खास गेंदबाजी नहीं कर सके हैं. इस सीजन अब तक वह 5 विकेट ही ले सके हैं. उनका बल्ला भी शांत ही रहा है. पिछले मैच में फिफ्टी को छोड़ दें तो वह अब तक 166 रन ही बना सके हैं. 

वीडियो: IPL 2025: विराट कोहली की शानदार पारी, राजस्थान रॉयल्स की एक और हार

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स