महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए IPL 2025 अब तक बहुत अच्छा नहीं रहा है. यही हाल उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का भी रहा है. टीम अब तक 9 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीत सकी है. साथ ही प्लेऑफ की दौड़ से भी लगभग बाहर हो चुकी है. हालांकि, SRH के खिलाफ मैच से पहले ही धोनी ने पिच पर टीम के खराब प्रदर्शन का ठीकरा फोड़ दिया था. टॉस हारने के बाद धोनी काफी निराश दिखे. यह पूछने पर कि अगर वह टॉस जीतते तो क्या चुनते. धोनी ने कहा कि वह पहले बॉलिंग करना चाहते. साथ ही उन्होंने पिच को लेकर भी सवाल उठा दिए.
'विकेट का मुझे पता नहीं...' धोनी ने मैच से पहले ही चेन्नई की हार का कारण बता दिया था!
IPL 2025 में प्वाइंट्स टेबल पर CSK अंतिम स्थान पर है. SRH के खिलाफ टीम को इस सीजन 7वीं हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, मैच से पहले ही कप्तान धोनी ने हार का ठीकरा चेपॉक की पिच पर फोड़ दिया था.

धोनी ने पिच को लेकर कहा,
मैंने 2010 के बाद से ही कहा है. मुझे यहां के विकेट का पता नहीं है. लोग सोचते हैं कि जब मैं ये कहता हूं हमें स्लोअर ट्रैक चाहिए. लेकिन सच यही है. 2010 में पिच जब से बदली गई है. चैंपियंस लीग में हम खेले. उसके बाद से ये सेम नहीं रहा है. क्यूरेटर अच्छी पिच बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हमें कुछ पता नहीं है कि यहां का विकेट कैसा है.
ये भी पढ़ें : 'मैं इतना बड़ा नहीं कि उनको...', विराट को लेकर दिनेश कार्तिक ने ये क्या कह दिया?
धोनी ने बनाया ये रिकॉर्डमहेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. ये धोनी का 400वां T20 मुकाबला था. उनसे पहले सिर्फ 4 भारतीयों ने ये कारनामा किया है. रोहित शर्मा 456 मैच के साथ सबसे आगे हैं. दिनेश कार्तिक ने 412, जबकि विराट कोहली ने 408 T20 मैच खेले हैं. धोनी इस वर्ष CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण फिर टीम की कप्तानी कर रहे हैं. अगर उनके IPL रिकॉर्ड पर नजर डालें तो धोनी ने अब तक 135.90 के स्ट्राइक रेट से 7566 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी अगुवाई में CSK 5 बार चैंपियन बनी है. हालांकि, SRH के खिलाफ धोनी 10 बॉल्स में सिर्फ 6 रन ही बना सके.
मैच के दौरान CSK पहले बैटिंग करते हुए 154 रन ही बना सकी. टीम 19.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. इस दौरान पहला मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने टीम की ओर से सर्वाधिक 42 रन बनाए. वह इस मैच से पहले ही चोट के कारण बाहर हुए गुरजपनीत की जगह टीम में शामिल हुए हैं. वहीं, SRH की ओर से हर्षल पटेल ने 4 विकेट चटकाए. 155 रन के टारगेट को चेज करते हुए SRH ने भी 106 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन कमिंदु मेंडिस (32) और नीतीश रेड्डी (19) ने टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी.
वीडियो: IPL 2025: हेटर्स को 'हिटमैन' का जवाब, रोहित की ताबड़तोड़ पारी