The Lallantop

धोनी ने दुबे के साथ मिलकर पलटा मैच, लेकिन LSG के हार के कारण कुछ और हैं

166 रनों की डिफेंड करने उतरी LSG की बॉलिंग कुछ खास नहीं रही. ब‍िश्नोई और दिग्वेश के अलावा कोई भी बॉलर मैच में वो इम्पैक्ट नहीं ला सका.

post-main-image
CSK की टीम 5 मैच बाद मिली इस जीत को MI के खिलाफ जारी रखना चाहेगी. (फोटो- AP)

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के पास भले ही जादू की छड़ी न हो. लेकिन उनका बैट इससे कम नहीं है. 43 साल की उम्र में भी 11 गेंद में 26 रन बनाकर उन्होंने CSK को IPL 2025 की दूसरी जीत दिला दी. साथ ही उन्होंने ये भी दर्शा दिया कि अब भी उनमें मैच फिनिश करने की क्षमता है. इसी के साथ CSK की गाड़ी जीत की पटरी पर लौटी. इस सीजन के 30वें मैच में LSG के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी पचासा जड़ा. लेकिन उनकी टीम को तीसरी हार का सामना करना पड़ा. मैच के आखिर में धोनी ने दुबे के साथ मिलकर CSK को जीत दिला दी. लेकिन LSG ने बाजी कहां हारी. उनकी हार की 3 मुख्य वजहों पर नजर डालते हैं.  

धोनी-दुबे की पार्टनरश‍िप ने पलटी बाजी

CSK vs LSG मैच में सबसे बड़ा इंपैक्ट CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने डाला. पहले बॉलिंग के दौरान उन्होंने एक कैच लपका, एक स्टंपिंग की, और एक रन आउट भी किया. जब बैटिंग करने उतरे तब टीम को 30 बॉल में 56 रन बनाने थे. धोनी ने 11 बॉल्स पर 26 रनों की धमाकेदार पारी खेल CSK की वापसी करा दी. धोनी को देख संघर्ष करते दिख रहे शिवम दुबे ने भी अंत में हाथ खोलने शुरू कर दिए. दोनों ने 27 बॉल में 57 रन जोड़कर CSK को 5 विकेट से जीत दिला दी. पारी के 19वें ओवर में शार्दुल ने भी खराब गेंदबाजी की. उन्होंने मैच में LSG की ओर से दूसरा सबसे महंगा स्पेल डाला. वहीं, मैच के आखिरी ओवर में  आवेश खान के खि‍लाफ श‍ि‍वम दुबे ने चौके के साथ मैच खत्म कर दिया.

नूर-जडेजा की कसी हुई गेंदबाजी

LSG को मैच में शुरू से लगातार विकेट गिरने से मोमेंटम नहीं मिल पाया. टीम ने गलत समय पर विकेट गंवाए. इसका नतीजा ये हुआ कि ऋषभ पंत को रुककर बल्लेबाजी करनी पड़ी. अंत में उन्होंने हाथ खोले. लेकिन इसके बावजूद LSG 10-15 रन पीछे रह गई. मैच के बाद पंत ने भी ये माना. इसका सबसे मुख्य कारण मिडिल ओवरों में जडेजा और नूर की बॉलिंग भी रही. पर्पल कैप होल्डर नूर अहमद को इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला. लेकि‍न, उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर मैच में CSK की पकड़ मजबूत कर दी. जडेजा को 2 विकेट भी मिले. उन्होंने मार्श और बडोनी को आउट किया. पंत ने 49 गेंद में 63 रनों की पारी खेली. लेकिन LSG की जीत के लिए ये पारी काफी नहीं थी.

पूरन-मार्श का विकेट

अब तक LSG की टीम इस सीजन में 4 मैच जीती है. हर मैच में सबसे बड़ा योगदान निकोलस पूरन और मिचेल मार्श का ही रहता था. लेकिन इस मैच में दोनों का बल्ला वो कमाल नहीं कर पाया. CSK के बॉलर्स ने दोनों को बांधे रखा. पूरन सि‍र्फ 8 रन ही बना सके. वहीं, मार्श को अच्छी शुरुआत तो मिल गई थी. लेकिन जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया. मार्श ने 25 गेंद में 30 रनों की पारी खेली. इसके कारण LSG एक बड़े टोटल तक नहीं पहुंच सकी.

 166 रनों की डिफेंड करने उतरी LSG की बॉलिंग कुछ खास नहीं रही. ब‍िश्नोई और दिग्वेश के अलावा कोई भी बॉलर मैच में वो इम्पैक्ट नहीं ला सका. टीम की हार का यही कारण बना. तीन मैच जीतकर आई लखनऊ की टीम अगले मैच में अपनी बॉलिंग को सुधारना चाहेगी. वहीं CSK की टीम 5 मैच बाद मिली इस जीत को MI के खिलाफ जारी रखना चाहेगी.

वीडियो: IPL में वापसी होते ही तोड़े कई रिकॉर्डस, सब कह रहे कमबैक हो तो करुण नायर जैसा!