The Lallantop

RCB ने 17 साल का सूखा किया खत्म, इन तीन वजहों से CSK को मिली हार!

IPL 2025 में RCB ने CSK के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की. चेन्नई की टीम ने इस मैच में कई बड़ी गलतियां की, जिस वजह से उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. ये जीत Virat Kohli के लिए भी बेहद खास है.

post-main-image
RCB ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 17 सालों का सूखा समाप्त किया. (तस्वीर:PTI)

IPL 2025 में RCB ने CSK को 50 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ ही RCB को एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर 17 सालों बाद CSK को हराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. RCB के बल्लेबाजों की सूझबूझ भरी बैटिंग और उनकी किफायती गेंदबाजी ने इस सीजन में उन्हें दूसरी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस मैच में जीत-हार के कई अन्य कारण रहें. उन्हें देख लेते हैं.

RCB की छोटी-छोटी साझेदारी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB ने शुरुआत अच्छी की. पहले विकेट के लिए विराट कोहली और फिलिप सॉल्ट ने 45 रनों की पार्टनरशिप की. तेजी से रन बनाने में जुटे सॉल्ट धोनी की कमाल की स्टंपिंग के चलते नूर अहमद की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन 16 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाकर उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित कर दी थी.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पड्डीकल ने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 31 रनों की पार्टनरशिप की. 8वें ओवर में पड्डीकल 14 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान टीम की रन गति थोड़ी धीमी हो गई. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोहली नौवें ओवर तक 20 गेंद में 14 रन ही बना सके थे. उन्होंने हाथ खोलने की कोशिश की लेकिन वे 30 गेंदों में 31 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठे.

लेकिन इसके बाद बैटिंग करने आए रजत पाटीदार ने अहम मौके पर कप्तानी पारी खेली. उन्होंने लिविंगस्टोन के साथ 28 रन और जीतेश शर्मा के साथ 27 रन की छोटी लेकिन अहम पार्टनरशिप की. पाटीदार 32 गेंदों में 51 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुए. अंत में टिम डेविड ने 3 छक्के लगाकर RCB का स्कोर 200 के करीब पहुंचा दिया.

यह भी पढ़े:धोनी ने पलक झपकते ही सॉल्ट को भेजा पवेलियन, लोग बोले- ‘43 की उम्र में भी ये स्पीड...’

चेन्नई के बल्लेबाजों का फ्लॉप होना

चेन्नई की बल्लेबाजी को देखते हुए 196 रन का स्कोर बहुत बड़ा नहीं माना जा रहा था. लेकिन रचिन रवींद्र को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. लगातार विकेट गिरने का असर रचिन की भी बैटिंग पर दिखा. उन्होंने 31 गेंदों में 132 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाएं. टीम के 4 विकेट 58 रन की स्कोर पर 9 ओवर में गिर गए थे. इसके बाद शिवम दूबे और रवींद्र जडेजा ने जरूर कोशिश की लेकिन रन गति तेज करने के चक्कर में दोनों अपना विकेट गंवा बैठे. अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने जरूर 2 छक्के और तीन चौके लगाएं. लेकिन बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते.

धोनी का अश्विन के बाद बैटिंग के लिए उतरना

CSK की फ्लॉप बैटिंग की आलोचना हर तरफ हो रही है लेकिन इसी के साथ चर्चा उनके बैटिंग ऑर्डर की भी चल रही. 13वें ओवर में शिवम दुबे के आउट होने के बाद सबको उम्मीद थी कि महेंद्र सिंह धोनी मोर्चा संभालेंगे. लेकिन CSK मैनेजमेंट ने सबको चौंकाते हुए नंबर 8 पर धोनी की जगह अश्विन को भेजा.

उस वक्त टीम को स्कोर 80 रन था. अश्विन के आउट होने के बाद 16 वें ओवर में धोनी क्रीज पर उतरे लेकिन तबतक मैच CSK के हाथ से निकल चुका था. इसके कारण कुछ भी रहे हों लेकिन लंबे समय से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने गए 43 साल के धोनी से उम्मीद हमेशा रहती है कि वे अपनी टीम को जीत की दहलीज पर जरूर ले जाएंगे.  
 

वीडियो: IPL 2025: धोनी ने फिर दिखाई फास्ट स्टंपिंग स्पीड, पलक झपकते ही Phil Salt को किया आउट!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स