IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. BCCI ने ये जुर्माना 'स्लो ओवर रेट' के लिए लगाया है. इस नियम के तहत, गेंदबाजी करने वाली टीम को 90 मिनट में अपनी पारी खत्म करनी होती है.
हार्दिक ने IPL में इस बार भी वही गलती की, जो पहले की थी, अब दीजिये 12 लाख
Hardik Pandya Fine: IPL 2025 के नौवें मुकाबले में हार्दिक पंड्या की टीम Mumbai Indians की हार हुई. दोहरी मार तब पड़ी जब BCCI ने कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया. पर ऐसा हुआ क्यों?

हार्दिक पंड्या पर ये जुर्माना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच के लिए लगाया गया. 29 मार्च को MI का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) से हुआ. मैच में हार्दिक की टीम 36 रनों से हार गई. मैच के बाद IPL ने एक प्रेस रिलीज जारी की. इसके जरिए हार्दिक पर लगे जुर्माने की जानकारी दी गई. इसमें लिखा गया,
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगाया गया है. क्योंकि उनकी टीम ने IPL 2025 के नौवें मैच के दौरान 'स्लो ओवर रेट' बनाए रखा था. IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत इस सत्र में उनकी टीम का ये पहला ऑफेंस था. ये 'मिनिमम ओवर रेट ऑफेंस' से जुड़ा मामला है. इसलिए हार्दिक पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
'स्लो ओवर रेट' को लेकर हार्दिक को पहले भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. पिछले सीजन में तो उनको इसके लिए निलंबन का सामना भी करना पड़ा था. इसके कारण IPL 2025 की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा था.
इस सीजन की शुरुआत से पहले 'स्लो ओवर रेट' से निपटने को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए गए थे. BCCI ने मुंबई में कप्तानों के साथ एक बैठक के बाद ये फैसला लिया था. नए नियम के अनुसार, अब इस तरह के मामलों में निलंबन की जगह जुर्माने और ‘डिमेरिट अंक’ की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: 'मैदान पर वो मेरे विरोधी... ' साई किशोर ने हार्दिक के लिए साफ़-साफ़ बोल दिया है
गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में मुंबई इंडियंस की 36 रनों से हार हुई थी. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में केवल 160 रन ही बना सकी. गुजरात की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट झटके.
वीडियो: IPL 2025: धोनी ने फिर दिखाई फास्ट स्टंपिंग स्पीड, पलक झपकते ही Phil Salt को किया आउट!