The Lallantop

IPL 2025 पर बड़ा फैसला ले सकती है BCCI, फ़्रैंचाइज़ की कौन सी बात सुनी जाएगी?

IPL 2025 Auction की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. हालांकि, BCCI और फ़्रैंचाइज़ के बीच इससे जुड़ी मीटिंग नहीं हो पाई है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI ने इस पर एक बड़ा फैसला कर लिया है.

post-main-image
जय शाह और BCCI ऑफ़िशल्स करेंगे अंतिम फ़ैसला (PTI)

IPL 2024 अभी-अभी खत्म हुआ है. लोगों की नज़र T20 World Cup पर है. लेकिन BCCI ने IPL2025 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. और रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI एक बड़े नियम को बदलने के पक्ष में नहीं है. वो चाहते हैं कि रिटेंशन के लिए 3+1 का नियम ही लागू रहे. यानी टीम्स तीन प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं जबकि चौथे प्लेयर को राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपने साथ जोड़ सकती हैं.

नेटवर्क 18 के मुताबिक फ़्रैंचाइज़ नहीं चाहतीं कि रिटेंशन और RTM की संख्या बढ़ाई जाए. बहुत सारे लोगों की चाहत है कि या 3+1 ही रहे. किसी फ़्रैंचाइज़ से जुड़े एक सीनियर ऑफ़िशल ने कहा कि कुछ ही फ़्रैंचाइज़ 6-8 प्लेयर्स रिटेन करने की क्षमता रखती हैं. सभी के लिए यह संभव नहीं है. इस ऑफ़िशल ने ये भी कहा कि ऑक्शन IPL का अहम हिस्सा हैं और रिटेंशन बढ़ाने के बाद इनका अर्थ नहीं रह जाएगा. इस ऑफ़िशल ने कहा,

'रिटेंशन की संख्या बढ़ाकर 6-8 करने और फिर RTM भी रखने से ऑक्शन का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा. ऑक्शंस से IPL की खूबसूरती बढ़की है और इसका महत्व कम करने से लीग का नुकसान होगा.'

यह भी पढ़ें: अमेरिका पहुंचते ही क्यों नाखुश हुई टीम इंडिया, ICC से कर दी शिकायत!

हालांकि सारे लोग ऑक्शन की व्यवस्था से खुश नहीं हैं. कई फ़्रैंचाइज़ की चिंता है कि इसके चलते उन्हें लॉयल फ़ैन बेस नहीं मिल पा रहा है. प्लेयर्स लगातार इधर-उधर होने से नुकसान होता है. लीग के अभी तक के इतिहास में, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे कुछ ही प्लेयर्स हैं, जो एक ही फ़्रैंचाइज़ से खेले. इस बारे में ऑफ़िशल ने कहा,

'हां, ये चिंता कई फ़्रैंचाइज़्स की है, लेकिन हम IPL के फ़ैन बेस की तुलना इंग्लिश प्रीमियर लीग जैसी फ़ुटबॉल लीग्स के फ़ैन बेस से नहीं कर सकते. IPL से ऐसी उम्मीद करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी. इसीलिए उस लेवल का सपोर्ट अभी तक कुछ ही टीम्स को मिला है. इसमें वक्त लगेगा. और अगर ये जल्दी चाहिए तो हटा दीजिए ऑक्शन और ले आई ड्रॉफ़्ट सिस्टम. ट्रांसफ़र सिस्टम. लेकिन ऑक्शन से IPL में अलग ही फ़्लेवर आता है.'

मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले के मुताबिक, इस मसले पर कोलकाता नाइट राइडर्स के CEO वेंकी मैसूर ने भी हाल में राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि अगर सारी टीम्स को 8 RTM कार्ड्स दे दिए जाएं, तो प्लेयर्स को ऑक्शन वाली कीमत भी मिल जाएगी और टीम्स के पास उन्हें वापस खरीदने का मौका भी होगा. हालांकि, इससे भी ऑक्शन पर असर पड़ना तय है.

इस मसले पर एक और फ़्रैंचाइज़ के सीनियर ऑफ़िशल ने न्यूज़ 18 से बात की. ये फ़्रैंचाइज़ स्काउटिंग और सीजन से इतर भी प्लेयर्स की मदद के लिए मशहूर है. इस ऑफ़िशल की मानें तो रिटेंशंस का नंबर बढ़ना चाहिए. इन्होंने कहा,

'इस सीजन कई टीम्स ने अच्छा नहीं किया. जैसे कि पंजाब किंग्स. वो प्ले ऑफ़ तक नहीं पहुंचे लेकिन उनके पास कुछ बेहतरीन प्लेयर्स हैं. प्लेयर्स जिन्हें उन लोगों ने स्काउट किया और फिर उनमें अपनी एनर्जी लगाई. इसलिए उन टीम्स के लिए भी रिटेंशन बढ़ाने का महत्व है. ये निरंतरता बनाए रखने में मदद भी करेगा.'

इससे पहले IPL2024 के दौरान इस मसले पर BCCI के टॉप लोगों और टीम मालिकों के बीच मीटिंग होनी थी. लेकिन ये मीटिंग कैंसल हो गई. मालिकों को अभी तक नई तारीखों के बारे में नहीं बताया गया है. T20 वर्ल्ड कप के दौरान ऐसी किसी मीटिंग का होना संभव भी नहीं है. कुछ टीम्स को बताया गया था कि जून में मीटिंग हो सकती है, लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हो पाया है. इस मीटिंग में रिटेंशन के साथ इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी चर्चा होनी है. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर तमाम कोचेज़ तक ने इस नियम पर आपत्ति जताई है.

और इस बारे में BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने एक मीडिया इंटरैक्शन में बात की थी. उन्होंने कहा था कि इस मामले का रिव्यू करने के बाद फैसला किया जाएगा.

वीडियो: रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया USA पहुंचते ही परेशान हो गई!