IPL 2025 Auction में एक तरफ रिकॉर्ड बन रहे हैं. तो दूसरी तरफ सरप्राइज़ करने वाली बिडिंग भी देखने को मिली है. ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. पंत IPL के इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए. पंत के लिए तो सभी ने ऐसी उम्मीद की थी. लेकिन एक खिलाड़ी पर हुई बिड ने लोगों को हैरान कर दिया है. ये प्लेयर हैं वेंकटेश अय्यर. KKR के लिए खेलने वाले वेंकटेश को KKR ने ही खरीदा है (Venkatesh Iyer sold to KKR ). पूरे 23.75 करोड़ रुपये में.
IPL 2025 Auction: वेंकटेश अय्यर की झोली इतनी भारी हो जाएगी, खुद उन्होंने न सोचा होगा
KKR ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. वह पहले भी इसी टीम से खेलते आए हैं. वेंकटेश को कोलकाता ने रिटेन ना करने का फैसला किया था. लेकिन मेगा ऑक्शन में इन्होंने पूरी ताकत लगाकर प्लेयर को अपने साथ जोड़ा.
IPL 2025 ऑक्शन के लिए वेंकटेश अय्यर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा गया था. KKR और LSG ने प्लेयर के लिए बिड करना शुरू किया. दो करोड़ से ये आंकड़ा छह करोड़ पर पहुंचा. इसके बाद एंट्री हुई RCB की. 8.50 करोड़ पर. KKR और RCB की बिडिंग वॉर 13.50 करोड़ तक पहुंची. इसके बाद RCB ने 17 करोड़ की बोली लगाई. लेकिन KKR पीछे नहीं हटी.
KKR ने 18.25 करोड़ की बिड कर दी. कुछ ही देर में 20 करोड़ का मार्क भी पार हो गया. जैसे ही KKR ने 21.25 करोड़ की बोली लगाई, RCB ने 22 करोड़ बोल दिए. KKR ने इसे 23.25 करोड़ कर दिया. जब RCB ने 23.50 करोड़ की बिड की, KKR ने 23.75 करोड़ रुपये बोल दिए. यहीं पर बिड खत्म हुई. KKR ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया.
ऑक्शन के इस राउंड में मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रचिन रविंद्र जैसे खिलाड़ियों के नाम भी थे. मैक्सवेल को PBKS ने 4.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में लिया. RCB ने इनके लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने से मना कर दिया. बीते सीजन तक मैक्सवेल इसी टीम से खेले थे. ऑल-राउंडर मिचल मार्श 3.40 करोड़ रुपये में LSG की टीम में शामिल हुए. वह बीते सीजन दिल्ली कैपिटल्स के पास थे. वहीं न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को CSK ने चार करोड़ रुपये में साइन किया.
रचिन पिछले सीजन भी इसी टीम का हिस्सा थे. इंडियन टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन को CSK ने 9.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. अश्विन बीते सीजन राजस्थान रॉयल्स के साथ थे. इस बार टीम ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. SRH ने हर्षल पटेल को आठ करोड़ रुपये में खरीदा. हर्षल बीते कुछ वक्त से लगातार IPL में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब ने इनके लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल भी किया. लेकिन हैदराबाद की टीम पीछे नहीं हटी. ऐसे में पंजाब ने रास्ता छोड़ने का फैसला किया.
ऑल-राउंडर्स के सेट का हिस्सा रहे मार्कस स्टोइनिस अगले सीजन पंजाब के लिए खेलते दिखेंगे. RCB ने इनके लिए बिडिंग शुरू की, चेन्नई वाले भी बीच में आए. लेकिन अंत में बाजी मारी पंजाब ने. इन्होंने स्टोइनिस को 11 करोड़ रुपये देने का फैसला किया. स्टोइनिस बीते सीजन लखनऊ के साथ थे.
वीडियो: वेंकटेश अय्यर 100 रनों की पारी का ये हिसाब देख कहेंगे कमाल ही कर दिया