IPL 2025 के लिए प्लेयर्स की नीलामी शुरू हो चुकी है (IPL 2025 Auction). ऑक्शन के पहले दिन कुल 84 क्रिकेटर्स पर बिडिंग होनी है. बिडिंग के पहले सेट में भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को लेकर टीमों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. टीम्स ने उन पर ऐसी बिडिंग की, कि अय्यर IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए (Shreyas Iyer IPL Auction). अय्यर को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 26.75 करोड़ रुपये में साइन किया. वह कुछ वक्त के लिए नंबर वन पर भी थे, लेकिन ऋषभ पंत ने कुछ ही मिनट में उन्हें पछाड़ दिया.
IPL 2025 Auction: IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने श्रेयस अय्यर
अय्यर को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 26.75 करोड़ रुपये में साइन किया.
KKR के पूर्व कप्तान अय्यर के लिए दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस से बिडिंग शुरू हुई. KKR ने सबसे पहले इसकी शुरुआत की. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 2.20 करोड़ पर एंट्री ली. KKR ने बिड 7.25 करोड़ तक पहुंचाई. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने सीधे 10.25 करोड़ रुपये की बिड की. अय्यर को लेकर पंजाब और दिल्ली के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिला.
दिल्ली ने जैसे ही 16 करोड़ की बोली लगाई, पंजाब की तरफ से 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई. इसके बाद दिल्ली ने इसे 17.50 करोड़ कर दिया. इसके बाद ये बिड 22 करोड़, 24.75 करोड़ तक पहुंची. दिल्ली ने 25 करोड़ की बिड कर दी. इसके साथ ही अय्यर IPL के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर हो गए. लेकिन बोली यही नहीं रुकी.
पहले दिन 12 सेट में बिडिंग होगीBCCI ने 23 नवंबर की रात सभी फ़्रैंचाइज़ को जानकारी दी कि नीलामी कैसे होगी. पहले दिन 12 सेट के खिलाड़ियों के नामों की बोली लगेगी. इस दौरान 30 मिनट का एक ब्रेक और 15-15 मिनट के दो ब्रेक होंगे. अनकैप्ड स्पिनर मानव सुतार नीलामी सूची में 84वें नंबर पर हैं. पहले दिन इसी नंबर तक बोली होगी. स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन के अंत में एक्सिलरेशन ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए हर फ़्रैंचाइज़ को अधिकतम 25 नाम देने होंगे.
BCCI ने बताया कि एक करोड़ से दो करोड़ रुपये के बीच की बोलियां 10 लाख रुपये के अंतर से बढ़ेंगी. जबकि 1.25 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के लिए दूसरी बोली 1.30 करोड़ रुपये होगी. बोलियां बढ़ाने का तरीका पिछले साल जैसा ही है: 5 लाख रुपये (1 करोड़ तक), 10 लाख रुपये (1 से 2 करोड़), 20 लाख रुपये (2 से 5 करोड़) और 25 लाख रुपये (5 करोड़ से ऊपर).
वीडियो: IPL 2024 के लिए हुए Auction में विराट के इस भरोसेमंद खिलाड़ी पर कितनी बोली लगी?