रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से अलग होंगे. ये चर्चाएं लंबे वक्त से चल रही हैं. और अब इन्हें एक बार फिर से हवा मिली है. और हवा देने वाले हैं आकाश चोपड़ा. आकाश ने रोहित के मुंबई से अलग होने की भविष्यवाणी कर दी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि रोहित शर्मा ऑक्शन में नहीं आएंगे.
रोहित ना मुंबई इंडियंस के साथ रहेंगे और ना ही...
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से अलग हो रहे हैं. लेकिन वो ऑक्शन में भी नहीं जाएंगे. ये दोनों दावे किए हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने. आकाश का मानना है कि रोहित के अब मुंबई में रुकने की संभावना नहीं बची है.
आकाश को यक़ीन है कि रोहित मुंबई से अलग हो जाएंगे. अपनी कप्तानी में फ़्रैंचाइज़ को पांच बार IPL जिताने वाले रोहित, अब पाला बदल लेंगे. वैसे तो इस बात की चर्चा लंबे वक्त से चल रही है. और इसकी शुरुआत हुई IPL2024 से ठीक पहले. जब मुंबई ने हार्दिक पंड्या को नया कप्तान घोषित कर दिया.
गुजरात टाइटंस से लौटे हार्दिक को कप्तान बनाने का फैसला बहुत अच्छा नहीं माना गया. फ़ैन्स के साथ कई दिग्गज लोगों को भी ये चीज पसंद नहीं आई. ख़ैर, इस पसंद-नापसंद में रोहित की कप्तानी तो चली ही गई. और इस चीज ने खूब बवाल मचाया.
यह भी पढ़ें: BCCI ने घोषित कर दी बांग्लादेश सीरीज़ की टीम, इस बंदे का नाम चौंका देगा
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के योगदान और फ़्रैंचाइज़ पर उनके प्रभाव को देखते हुए, किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी. लेकिन ये हुआ. हार्दिक आए, मुंबई के कप्तान बने. मुंबई के प्रदर्शन पर इसका असर भी दिखा. इन लोगों ने खूब मैच गंवाए और पॉइंट्स टेबल में लास्ट पर फ़िनिश किया.
रोहित के भविष्य पर बात करते हुए आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
'वो रुकेंगे या जाएंगे? ये बड़ा सवाल है. व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि वो नहीं रुकेंगे. जो भी रिटेन किया जाएगा, उसे इस सोच के साथ किया जाएगा कि वह आपके साथ कम से कम तीन साल रुकेगा, अगर आपका नाम महेंद्र सिंह धोनी नहीं है तो. महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की स्टोरी एकदम अलग है. लेकिन मुंबई और रोहित शर्मा... मुझे लगता है कि या तो वह खुद छोड़ देंगे या मुंबई उन्हें छोड़ देगी.'
चोपड़ा ने ये भी कहा कि हालांकि, उनके पास किसी तरह की इनसाइड इन्फ़ॉर्मेशन नहीं है. लेकिन उन्हें लगता है कि मुंबई के साथ रोहित शर्मा का वक्त शायद खत्म हो चुका है. चोपड़ा ये भी बोले कि रोहित शायद ऑक्शन में नहीं जाएंगे. चोपड़ा बोले,
'कुछ भी हो सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा यहां रिटेन होंगे. मेरे पास कोई सूचना नहीं है लेकिन मैं सोचता हूं कि रोहित शायद रिलीज़ कर दिए जाएंगे. वह ट्रेड विंडो में कहीं जा सकते हैं, पॉसिबिलिटी है कि वह ऑक्शन में नहीं जाएंगे, लेकिन अगर ट्रेड विंडो में कुछ नहीं हुआ तो वह ऑक्शन में दिख सकते हैं. मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस के साथ इनकी यात्रा खत्म हो गई है.'
इसी दौरान आकाश चोपड़ा ने एक और भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के साथ बने रहेंगे. रोहित के T20I से रिटायर होने के बाद सूर्या को टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी. और वह इस फ़्रैंचाइज़ के साथ बने रहेंगे.
वीडियो: रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या कप्तान बनेंगे, लेकिन ये पेंच फंस रहा है!