The Lallantop

IPL 2025 Auction के पहले सेट का पूरा हाल, जानिए किसे मिली कितनी रकम!

IPL 2025 के लिए प्लेयर्स की नीलामी शुरू हो चुकी है (IPL 2025 Auction). पहले दिन कुल 84 क्रिकेटर्स पर बिडिंग होनी है. बिडिंग में सबसे पहला नाम इंडियन पेसर अर्शदीप सिंह का था. जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा.

post-main-image
पंजाब किंग्स ने अर्शदीप के लिए RTM का इस्तेमाल किया था, और 18 करोड़ रुपये में साइन कर लिया. (फोटो- PTI)

IPL 2025 के लिए प्लेयर्स की नीलामी शुरू हो चुकी है (IPL 2025 Auction). पहले दिन कुल 84 क्रिकेटर्स की बिडिंग होनी है. बिडिंग में सबसे पहला नाम इंडियन पेसर अर्शदीप सिंह का था. जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा (Arshdeep Singh Punjab Kings). साउथ अफ्रीका के पेसर कगीसो रबाडा को गुजरात टाइटन्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

अर्शदीप का बेस प्राइस 2 करोड़ था

अर्शदीप का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. CSK ने उनके लिए पहली बोली लगाई. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 और CSK ने 2.40 करोड़ की बोली लगाई. चेन्नई 7.50 करोड़ रुपये पर पीछे हट गई. जिसके बाद गुजरात टाइटन्स ने 7.75 करोड़ रुपये की बिड की. GT ने बोली 9.25 करोड़ रुपये तक पहुंचाई. जिस पर दिल्ली ने 9.50 करोड़ रुपये की बोली लगा दी. RCB ने 10 करोड़ रुपये की बोली लगाते हुए इसमें एंट्री की. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने 11 करोड़ रुपये की बिड की.

SRH ने 12.75 करोड़ रुपये की बोली लगा एंट्री ली, और अर्शदीप को 15.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. इसके बाद पंजाब किंग्स ने RTM का इस्तेमाल किया. SRH ने कीमत बढ़ाकर 18 करोड़ रुपये कर दी. PBKS ने भी ऐसा ही किया. अंत में PBKS ने 18 करोड़ रुपये में अर्शदीप को खरीद लिया.

रबाडा को गुजरात ने खरीदा

रबाडा के लिए RCB ने दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर बोली शुरू की. गुजरात टाइटन्स ने इसे बढ़ाकर 2.20 करोड़ रुपये कर दिया. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने सात करोड़ रुपये से ज़्यादा की बोली लगाई. RCB ने बिड बढ़ा कर 10.50 करोड़ रुपये कर दी. जिसे GT ने 10.75 करोड़ कर दिया. आखिर में गुजरात टाइटन्स ने रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये में साइन किया. रबाडा के लिए PBKS ने अपने RTM का इस्तेमाल नहीं किया.

जॉस बटलर भी गुजरात गए  

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स ने बटलर के लिए बोली शुरू की. थोड़ी ही देर में ये कीमत दो करोड़ से 9.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. जिसके बाद PBKS ने 9.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई. GT ने 12 करोड़ रुपये की बिड कर दी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 13.75 करोड़ रुपये की बोली के साथ एंट्री की. लेकिन लास्ट में 15.75 करोड़ रुपये में बटलर को गुजरात टाइटन्स ने खरीद लिया.

मिचल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स में

मुंबई इंडियंस ने स्टार्क के लिए दो करोड़ रुपये की पहली बोली लगाई. KKR ने इसे 2.20 करोड़ कर दिया. फिर MI ने 2.80 करोड़ की बोली लगा दी. दोनों टीम्स के बीच खींचतान जारी रही और कीमत छह करोड़ रुपये को पार कर गई. DC ने 6.25 करोड़ रुपये की बोली के साथ एंट्री की. RCB ने स्टार्क के लिए 10.50 करोड़ रुपये की बिड की. जिसे KKR ने 10.75 करोड़ रुपये कर दिया. DC ने 11.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर स्टार्क को साइन कर लिया.

वीडियो: धोनी के लिए BCCI ने नियम बदला, अब CSK फ़ैन्स खुश हो जाएंगे!