IPL 2025 Auction में बल्लेबाजों का जलवा तो रहा, लेकिन बोलर्स ने भी कमाल किया. खासकर पेसर्स ने (IPL 2025 Auction fast bowlers). फिर चाहे वो इंडियन हों या किसी दूसरे देश के. भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह तो 18 करोड़ में बिके. लेकिन उनके अलावा भी कई और बोलर भी थे जिन पर छप्पर फाड़ पैसों की बारिश हुई. ऑस्ट्रेलिया के पेसर जॉश हेजलवुड को RCB ने 12.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में लिया. जोफ्रा आर्चर को भी इतने पैसे में साइन किया गया.
IPL 2025 Auction: अर्शदीप को मिले 18, लेकिन चौंकाने वाली कीमत तो हेजलवुड और आर्चर की रही!
प्रसिद्ध कृष्णा को गुजरात की टीम ने 9.50 करोड़ रुपये में शामिल किया. DC ने नटराजन को 10.75 करोड़ रुपये में साइन किया. जबकि जोफ्रा आर्चर और जॉश हेजलवुड के लिए भी बड़ी बोलियां देखने को मिलीं.
पेस बॉलर्स के ऑक्शन में जॉश हेजलवुड का नाम सबसे पहले आया. LSG और KKR ने बिड की शुरुआत की. दोनों टीम्स इसे छह करोड़ तक ले गईं. इसके बाद RCB ने नौ करोड़ की बिड लगाई. लेकिन LSG वाले तुरंत पीछे नहीं हटे. 10 करोड़ रुपये पर LSG बिडिंग वॉर से बाहर हो गई. MI ने 10.25 करोड़ की बोली लगाई. अंत में RCB ने 12.50 करोड़ रुपये में हेजलवुड को साइन कर लिया.
प्रसिद्ध कृष्णा को गुजरात की टीम ने 9.50 करोड़ रुपये में शामिल किया. उनको लेकर RR और GT ने बिडिंग गेम शुरू किया. लेकिन जैसी ही ये राशि 9.25 करोड़ तक गई, RR ने खुद को बोली से बाहर कर लिया. और GT ने 9.50 करोड़ में पेसर को खरीद लिया.
आवेश लखनवी हुएपेसर आवेश खान के लिए LSG और PBKS ने बोली की शुरुआत की. छह करोड़ रुपये तक PBKS ने बोली लगाई. इसके बाद 6.50 करोड़ की बोली RR ने लगा दी. अंत में LSG ने 9.75 करोड़ देकर खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
नॉर्क्या कलकत्ता जाएंगेसाउथ अफ्रीका के पेसर अनरिख नॉर्क्या के लिए LSG ने बिड शुरू की. साथ में KKR भी जुड़ी. लेकिन जैसे ही बोली 6.50 करोड़ पर पहुंची LSG ने खुद को बिड से बाहर कर लिया. DC ने RTM का इस्तेमाल भी नहीं किया. माने KKR ने पेसर को 6.50 करोड़ रुपये में अगले सीजन के लिए साइन कर लिया.
इंग्लिश पेसर जोफ्रा आर्चर के लिए MI और LSG की तरफ से बोली लगी. बिड छह करोड़ के पार पहुंची तो कई और टीम्स ने इंट्रेस्ट दिखाया. LSG ने जब 8.25 करोड़ की बिड की, तो RR ने 8.50 करोड़ बोल दिए. MI ने 10.25 करोड़ की बोली लगाई. जिसके बाद RR ने 11 करोड़ और MI ने फिर से 12.25 करोड़ की बोली लगा दी. अंत में RR ने 12.50 करोड़ में जोफ्रा को साइन कर लिया.
टी नटराजन 10 करोड़ से ज्यादा में बिकेलेफ्ट आर्म पेसर टी नटराजन के लिए शुरू में SRH और RCB ने बिडिंग की. जैसी ही ये चार करोड़ के पार पहुंची तो DD ने भी एंट्री ली. दिल्ली ने 6.75 करोड़ की बोली लगाई. बाद में ये 7.75 करोड़ हो गई. RCB ने अगली बोली आठ करोड़ की लगाई. DC ने पीछा किया, 8.75 करोड़ के साथ. RCB ने 10.25 करोड़ पर पुल आउट किया, लेकिन 10.50 करोड़ की एक और बिड मारी. अंत में DC ने नटराजन को 10.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया.
बोल्ट को मुंबई ने साइन कियान्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को खरीदने के लिए भी कई टीम्स के बीच होड़ देखी गई. RR और LSG ने शुरुआत में इंट्रेस्ट दिखाया. इसके बाद 6.25 करोड़ पर LSG ने खुद को बिडिंग वॉर से बाहर खींच लिया. GT ने 6.50 करोड़ बोल दिए. MI इसे 8.50 करोड़ तक ले गई. लेकिन RR ने इसे 8.75 करोड़ कर दिया. जैसी ही MI ने 12 करोड़ की बोली लगाई, RR ने इसे 12.25 करोड़ कर दिया. MI के 12.50 करोड़ बिड करते ही RR ने खुद को पीछे कर लिया. माने बोल्ट अब मुंबई की तरफ से खेलेंगे.
खलील अहमद को CSK ने लियालेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद के लिए CSK ने बिड शुरू की. LSG ने उनका पीछा किया. जैसे ही CSK ने 4.80 करोड़ की बोली लगाई, LSG ने खुद को बाहर कर लिया. DC ने RTM का यूज नहीं किया, और खलील CSK में शामिल हो गए.
मोहम्मद शमी हैदराबाद के लिए खेलेंगेKKR ने शमी को लेने के लिए सबसे पहले बिड की. जिसके बाद CSK ने एंट्री ली. दोनों टीम्स ने बोली जारी रखी, ये छह करोड़ तक पहुंची. आठ करोड़ पर CSK ने खुद को बाहर कर लिया. LSG ने 8.50 करोड़ की बोली लगाई. लेकिन 9.50 करोड़ पर खुद को बाहर कर लिया. इसके बाद SRH ने 10 करोड़ रुपये बिड कर दिए. किसी भी टीम ने इसे मैच नहीं किया. गुजरात ने शमी के लिए RTM का इस्तेमाल भी नहीं किया. शमी 10 करोड़ रुपये में हैदराबाद की टीम में शामिल हो गए.
सिराज गुजरात में नजर आएंगेभारतीय टीम के पेसर और RCB के लिए खेलने वाले मोहम्मद सिराज के लिए CSK ने सबसे पहले बिड की. कुछ ही देर में दो करोड़ की बोली आठ करोड़ के मार्क को पार कर गई. CSK ने इस स्टेज पर खुद को बाहर कर लिया. GT ने 8.25 की बोली लगाई. जिसके जवाब में RR की टीम इसे 12 करोड़ रुपये तक ले गई. इसे GT ने और बढ़ा दिया. जिसके बाद RR ने खुद को बिडिंग रेस से बाहर कर लिया. GT ने सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में साइन किया. RCB ने बॉलर के लिए RTM का इस्तेमाल नहीं किया.
अर्शदीप को 18 करोड़ मिलेअर्शदीप का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. CSK ने उनके लिए पहली बोली लगाई. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 और CSK ने 2.40 करोड़ की बोली लगाई. चेन्नई 7.50 करोड़ रुपये पर पीछे हट गई. जिसके बाद गुजरात टाइटन्स ने 7.75 करोड़ रुपये की बिड की. GT ने बोली 9.25 करोड़ रुपये पर रखी. जिस पर दिल्ली ने 9.50 करोड़ रुपये की बोली लगा दी. RCB ने 10 करोड़ रुपये की बोली लगाते हुए इसमें एंट्री की. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने 11 करोड़ रुपये की बिड की.
SRH ने 12.75 करोड़ रुपये की बोली लगा एंट्री ली, और अर्शदीप को 15.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. इसके बाद पंजाब किंग्स ने RTM का इस्तेमाल किया. SRH ने कीमत बढ़ाकर 18 करोड़ रुपये कर दी. PBKS ने भी ऐसा ही किया. अंत में PBKS ने 18 करोड़ रुपये में अर्शदीप को खरीद लिया.
रबाडा को गुजरात ने खरीदारबाडा के लिए RCB ने दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर बोली शुरू की. गुजरात टाइटन्स ने इसे बढ़ाकर 2.20 करोड़ रुपये कर दिया. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने सात करोड़ रुपये से ज़्यादा की कीमत पर बोली लगाई. RCB ने बिड बढ़ा कर 10.50 करोड़ रुपये कर दी. जिसे GT ने 10.75 करोड़ कर दिया. आखिर में गुजरात टाइटन्स ने रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये में साइन किया. रबाडा के लिए PBKS ने अपने RTM का इस्तेमाल नहीं किया.
मिचल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स गएमुंबई इंडियंस ने स्टार्क के लिए दो करोड़ रुपये की पहली बोली लगाई. KKR ने इसे 2.20 रुपये कर दिया. फिर MI ने 2.80 रुपये की बोली लगा दी. दोनों टीम्स के बीच खींचतान जारी रही और कीमत छह करोड़ रुपये को पार कर गई. DC ने 6.25 करोड़ रुपये की बोली के साथ एंट्री की. RCB ने स्टार्क के लिए 10.50 करोड़ रुपये की बिड की. जिसे KKR ने 10.75 करोड़ रुपये कर दिया. DC ने 11.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर स्टार्क को साइन कर लिया.
वीडियो: KKR और RCB की टीम्स IPL 2025 के लिए बदलेंगी कप्तान, रिटेंशन पर आई ऐसी अपडेट!