चेन्नई सुपर किंग्स (CSK). एक अलग तरह का टीम मैनेजमेंट, जो काफी सोच-विचार कर अपनी टीम तैयार करने के लिए जाना जाता है (IPL 2025 Auction CSK team). IPL 2025 Auction में भी टीम मैनेजमेंट ने कुछ ऐसा ही किया. कुछ ऐसे प्लेयर्स पिक किए, जिनकी उम्मीद कम ही लोगों ने की होगी. ऐसे ही एक खिलाड़ी की खूब चर्चा है. अफगानिस्तान के लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर नूर अहमद. या कह लें उल्टे हाथ के राशिद खान. जिन्हें टीम ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा.
IPL 2025 Auction: 'उल्टे राशिद खान' को 10 करोड़, ऐसी बन रही है CSK की पूरी टीम!
CSK ने IPL2025 Auction में अफ़ग़ान स्पिनर नूर अहमद के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च कर डाले. ऑक्शन में CSK के पास अभी भी 7.50 करोड़ रुपये बाकी हैं. टीम ने अभी तक कुल 17 प्लेयर्स साइन किए हैं.
2022 के IPL सीजन से अपनी शुरुआत करने वाले नूर अहमद ने 2023 में अपनी छाप छोड़ी थी. वो गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते थे. दो सीजन में उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए. IPL 2025 के लिए जब बोली लगने की बारी आई तो गुजरात और CSK के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. ऐसी बिडिंग हुई, जो किसी और प्लेयर के लिए न देखी गई.
एक समय CSK ने पांच करोड़ रुपये में नूर को हासिल कर लिया था. लेकिन GT अड़ी रही. टीम ने RTM कार्ड का इस्तेमाल किया. लेकिन CSK को कौन प्रेडिक्ट कर सकता है. CSK टीम मैनेजमेंट ने बिड को पांच करोड़ से सीधा 10 करोड़ कर दिया. फिर क्या, GT के लिए ये डील काफी ज्यादा थी. टीम पीछे हट गई. CSK ने नूर को साइन कर लिया. टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने नूर को खरीदने की स्ट्रेटजी पर बताया,
अश्विन और रचिन भी ऑप्शन‘वो स्पिन फ्रेंडली पिचों पर काफी अहम होंगे. उन्हें मिडल ओवर के अटैक को देखते हुए टीम में लिया गया. अगर हमें टर्निंग ट्रैक्स मिले, तो हमारे पास विकेट टेकिंग ऑप्शन रहेगा.’
CSK ने ऑक्शन में नूर के अलावा भी कई और स्पिनिंग ऑप्शन पर फोकस किया, और वो उन प्लेयर्स को टीम में लाने में सफल भी रहे. दो नामों पर गौर करना जरूरी है. आर अश्विन और रचिन रविंद्र. अश्विन को CSK ने 9.75 करोड़ में साइन किया. और रचिन को चार करोड़ रुपये में. दोनों ही ऑलराउंड एबिलिटी रखते हैं.
ऑलराउंडर्स की लिस्ट ये रहीऑलराउंडर्स की लिस्ट में CSK ने कई और खिलाड़ी जोड़े. टीम ने इंग्लैंड के सैम करन को 2.40 करोड़ में साइन किया. दीपक हुड्डा को 1.70 करोड़ में खरीदा. इसके अलावा विजय शंकर को भी टीम में शामिल किया. 1.20 करोड़ रुपये देकर.
बैटिंग की बात करें तो टीम ने टॉप ऑर्डर के लिए डेवन कॉन्वे को लिया. 6.25 करोड़ रुपये देकर. राहुल त्रिपाठी भी CSK से खेलते नजर आएंगे. उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में टीम में लिया गया. माने टीम का टॉप ऑर्डर सेट है. इसके अलावा सैयद खलील अहमद को 4.80 करोड़ रुपये में टीम में रखा गया. अंशुल कंबोज को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. मुकेश चौधरी और शेख राशिद को CSK ने 30-30 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया.
ऑक्शन में CSK के पास अभी भी 5.30 करोड़ रुपये बाकी हैं. टीम ने अभी तक कुल 18 प्लेयर्स साइन किए हैं. जिसमें से 5 खिलाड़ी विदेशी हैं.
वीडियो: धोनी के लिए BCCI ने नियम बदला, अब CSK फ़ैन्स खुश हो जाएंगे!