पाकिस्तान सुपर लीग (PSL). इस लीग को लेकर पाकिस्तानी प्लेयर्स और मीडिया की तरफ से तमाम हौव्वा बनाया जा रहा है. उनकी तरफ से यहां तक दावा किया जा रहा है कि ये लीग इंडियन प्रीमियर से लीग से भी बेहतर है. नौबत यहां तक आ पहुंची है कि पाकिस्तानी मीडिया विदेशी खिलाड़ियों से भी ऐसी बातें बुलवाने की कोशिश कर रहा है. या यूं कहें कि उनसे ऐसा ही कुछ सुनना चाह रहा है. इसी को लेकर इंग्लिश क्रिकेटर सैम बिलिंग्स (Sam Billings) से भी सवाल किया गया. जिसका उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तानी पत्रकार (Sam Billings on PSL) की बोलती बंद हो गई.
IPL से बेहतर है PSL? पाकिस्तान में बैठे क्रिकेटर ने की पत्रकार की बोलती बंद, कहा- 'आसपास भी नहीं...'
IPL 2025 से PSL की तुलना को लेकर इंग्लिश क्रिकेटर Sam Billings ने ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद हो गई.
.webp?width=360)
बिलिंग्स PSL 2025 में लाहौर कलंदर्स की टीम का हिस्सा हैं. जहां उनसे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि PSL और IPL में वो किसे बेहतर मानते हैं. जिसके जवाब में बिलिंग्स ने कहा,
आप तो चाहते हैं कि मैं कुछ मुर्खतापूर्ण बात कह दूं, है ना? दुनियाभर में हो रही सभी लीग्स को रैंक करना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन मुझे लगता है कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि IPL टॉप पर है. ये बात तो बिल्कुल साफ़ है. बाकी सभी लीग्स उसके पीछे ही हैं. PSL की तरह इंग्लैंड में हम भी यही कोशिश कर रहे हैं कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बन सकें. बिग बैश भी वही कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें: विनोद कांबली के लिए इस पूर्व क्रिकेटर ने आजीवन पैसे की व्यवस्था कर दी है
बिलिंग्स ने आगे कहा,
दुनियाभर का हर टूर्नामेंट अपने साथ अलग-अलग तरह की चुनौतियां लेकर आता है. मुझे दुनिया भर में घूमकर क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का मौका मिलता है, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. क्रिकेट की सबसे बड़ी खूबी यही है कि दुनिया में जहां भी जाइए, वहां की परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना पड़ता है.
बिलिंग्स IPL में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और KKR की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब विदेशी प्लेयर्स से IPL या भारत के नाम पर ऐसा सवाल किया गया है. इससे पहले डेविड वॉर्नर से भी भारत का नाम लेकर विवादित सवाल किया गया था. वॉर्नर से एक पत्रकार ने पूछा था कि IPL में अनसोल्ड रहने के बाद PSL खेलने पर इंडियन फैन्स उनकी आलोचना कर रहे हैं. जिसके जवाब में वॉर्नर ने कहा था कि उन्होंने ऐसा कुछ पहली बार सुना था.
बताते चलें कि PSL सीजन 10 शुरू होने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने कहा था कि लोग IPL की जगह PSL देखना पसंद करेंगे. उन्होंने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से बात करते हुए कहा था कि फैन्स उसी टूर्नामेंट को देखना पसंद करते हैं जहां अच्छा क्रिकेट देखने को मिलता है. अली ने कहा था अगर वो PSL में अच्छा खेलेंगे, तो लोग IPL को छोड़कर हमें खेलते हुए देखेंगे.
वीडियो: PSL में मैच जीतने पर मिला हेयर ड्रायर, लोगों ने मौज ले ली