महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni). वैसे तो पूरे देशभर में इनका क्रेज है, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के फैन्स की दीवानगी उनको लेकर अलग ही लेवल की है. हजारों-हजार की संख्या में फैन्स थला की एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. हालांकि, थला के प्रति फैन्स की ये दीवानगी उनकी ही फ्रैंचाइज को नुकसान पहुंचा रही है. ऐसा दावा किया है चेन्नई सुपरकिंग्स के ही पूर्व स्टार प्लेयर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने.
रायडू के मुताबिक अधिकतर फैन्स चेन्नई से ज्यादा धोनी के फैन हैं और इस वजह से फ्रैंचाइज को खासा नुकसान हो रहा है. उन्होंने ESPNCricinfo पर बात करते हुए कहा,
अंबाती रायडू का धोनी फैन्स पर गंभीर आरोप, बोले- 'CSK को काफी नुकसान...'
IPL 2025 में भी Mahendra Singh Dhoni को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. इसको लेकर Ambati Rayudu ने बड़ी बात कह दी है.
.webp?width=360)
यह काफी अजीब है, और मुझे नहीं लगता कि यह वास्तव में खेल के लिए अच्छा है. अगर आप नए हैं तो यह आपके लिए काफी चुनौतीपूर्ण है. यहां काफी शोर होता है. उनका समर्थन शानदार है. लेकिन जैसे-जैसे आप खेलते जाते हैं, तब आपको एहसास होता है कि वे CSK प्रशंसकों से पहले धोनी के फैन्स हैं. यह काफी स्पष्ट है, और ठीक भी है, क्योंकि टीम को पिछले कई सालों से इसी तरह से बनाया और तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'जहीर खान का अचानक फोन आया... ' शार्दुल ने बताया फिर कैसे बदल गई जिंदगी
रायडू ने आगे कहा,
यह पिछले कुछ सालों से हो रहा है. पिछले कुछ सालों में कई खिलाड़ियों ने इसे महसूस किया है. हम भी धोनी से प्यार करते हैं. हम उन्हें बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं तो भीड़ चिल्लाकर आपके आउट होने के लिए कहती है. या आपके आउट होने का इंतजार कर रही होती है.
रायडू ने साथ ही कहा,
धोनी के बिना होगी मुश्किलयह काफी अजीब है. मुझे नहीं लगता कि यह खेल के लिए अच्छा है. टीम के बाकी खिलाड़ी भी अपना बेस्ट दे रहे होते हैं. वो भी फ्रैंचाइज के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं. उन्होंने वहां तक पहुंचने के लिए बहुत त्याग किया होता है. लेकिन जब अपने दर्शक ऐसी चीजें करते हैं तो महसूस होता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए.
रायडू ने आगे कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद फ्रैंचाइज को काफी दिक्कतों का सामना करना होगा. उन्होंने कहा,
यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा. न केवल खिलाड़ियों या चेन्नई के लिए बल्कि फ्रैंचाइज के लिए भी. वीकडेज में भी इस तरह की भीड़ को आकर्षित करना और स्टैंड भरा होना अद्भुत है. ईमानदारी से कहूं तो उनके करीब कोई क्रिकेटर नहीं है. इस फ्रैंचाइज के लिए भीड़ को आकर्षित करने का काम धोनी के इर्द-गिर्द घूमता रहा है. शायद यह ब्रांडिंग या भीड़ को आकर्षित करने के मामले में उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है.
रायडू ने साथ ही कहा कि उन्हें सही मायने में थला कहा जाता है और वे CSK में फैसले लेते रहे हैं. रायडू के मुताबिक धोनी ने CSK के लिए जो काम किया उससे लोग बेहद प्रभावित हैं और उन्हें काफी प्यार करते हैं.
वीडियो: धोनी जैसे लीडर... भारतीय विकेट-कीपर्स के 'दुश्मन' ने धोनी पर क्या कहा?