The Lallantop

वैभव सूर्यवंशी की पारी पर ऐसा क्या बोले शुभमन गिल, भड़क गए जडेजा, जमकर सुनाया

IPL 2025 : पूर्व भारतीय क्रिकेटर Ajay Jadeja ने Vaibhav Suryavanshi के शतक को लेकर गुजरात टाइटंस के कप्तान Shubman Gill की प्रतिक्रिया को लेकर नाराजगी जताई है. गिल से मैच के बाद वैभव को लेकर सवाल किया गया था.

post-main-image
शुभमन गिल ने वैभव सूर्यवंशी की पारी पर प्रतिक्रिया दी थी. (

पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) से नाराजगी जताई है. दरअसल गिल ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के धमाकेदार पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये उनका लकी डे था. अजय जडेजा ने इसको लेकर गिल पर निशाना साधा है.

गुजरात टाइटंस की हार के बाद वैभव की पारी के बारे में शुभमन गिल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके लिए ये लकी डे था. उन्हें जो मौके मिले उसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा, 

यह उनका लकी डे था. उनकी हिटिंग काफी शानदार थी. और उन्होंने अपने दिन का भरपूर फायदा उठाया.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा गिल के इस बयान से काफी नाराज दिखे. जडेजा ने जियोस्टार से बात करते हुए कहा, 

एक 14 साल का प्लेयर खुद में विश्वास जताता है. और इस विश्वास के दम पर इतना आगे जाता हो. फिर भी एक दिन कोई प्लेयर टीवी पर आकर कह दे कि ओह, यह तो उसका लकी डे था.

अजय जडेजा आगे भी इस पर बहुत कुछ कहना चाह रहे थे. लेकिन पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के चलते उन्हें बीच में ही रोक दिया गया.

अजय जडेजा ने वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की

गिल से नाराजगी जताने के इतर अजय जडेजा ने वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 

हम सबने जिन्होंने क्रिकेट खेला है, अपने ड्राइंग रूम में या फिर अपने दोस्तों के साथ खेलते हुए एक खास तरीके से क्रिकेट का सपना देखते हैं. ये वही जिसका सपना आप देखते हैं. 14 और 15 साल की उम्र में हम सभी ने अलग-अलग चीजों का सपना देखा होगा. इस लड़के(वैभव सूर्यवंशी) ने अपने सपने को जिया है. उसमें पावर है. उसका सैंकड़ों बार विश्लेषण किया जाएगा.

14 साल के वैभव सूर्यवंशी टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उन्होंने मात्र 35 गेंदों पर शतक बनाया. उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया. 

वीडियो: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद से सबको दीवाना बना लिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स