IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को करारी शिकस्त दी. SRH के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदो पर 141 रनों की शानदार पारी खेली और इस तरह SRH ने 8 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया. अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए. IPL में अभिषेक शर्मा का यह पहला शतक था. युजवेंद्र चहल की गेंद पर एक रन लेकर 40 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया और फिर शानदार अंदाज में जश्न मनाया.
अभिषेक शर्मा की पर्ची के पीछे की असल कहानी ये रही, SRH के इस प्लेयर ने सब बता दिया
SRH vs PBKS: IPL में Abhishek Sharma का यह पहला शतक था. उन्होंने 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर शानदार अंदाज में जश्न मनाया. शतक लगाने के बाद उन्होंने जेब से एक कागज निकाला. जिसके बारे में Travis Head ने बड़ा खुलासा किया है.
.webp?width=360)
अभिषेक शर्मा के सेलिब्रेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शतक लगाने के बाद उन्होंने जेब से एक कागज निकाला. जिस पर लिखा था,
“यह ऑरेंज आर्मी के लिए है. (This one is for orange army.)”
इस नोट को पढ़ने के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी खुद को नहीं रोक पाए. वे अभिषेक के पास गए और देखने लगे कि नोट में क्या लिखा है. मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड ने इस पर्ची के बारे में खुलासा किया. उन्होंने मजाकिया लहजे में अभिषेक शर्मा की खिंचाई करते हुए कहा,
"यह नोट अभिषेक शर्मा की जेब में 6 मैचों से था, खुशी की बात है कि यह आज रात बाहर आ गया."
ये भी पढ़ें: युवी पाजी और सूर्या...पंजाब के बॉलर्स को दमभर कूटने के बाद अभिषेक ने क्या-क्या कहा?
IPL 2025 में SRH की यह दूसरी जीत थी. इससे पहले तक वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान यानी 10वें नंबर पर थी. लेकिन शनिवार, 12 अप्रैल को मिली जीत के बाद SRH, लगातार चार मैचों में मिली हार के सिलसिले को तोड़ते हुए प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच गयी. इस दौरान अभिषेक IPL में तीसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. शतक जड़ने के बाद भी अभिषेक शर्मा का बल्ला रन उगलता रहा और जल्द ही वे 141 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए. इस तरह वे IPL में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. इससे पहले तक ये रिकॉर्ड KL राहुल (131) के नाम था.
वीडियो: IPL: ईशान किशन, Travis Head, अभिषेक शर्मा और Klassen ने गर्दा उड़ा दिया