The Lallantop

युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा के छक्कों की नहीं, सिंगल्स की तारीफ की है

SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ Abhishek Sharma ने 55 गेंदो पर 141 रनों की शानदार पारी खेली और इस तरह SRH ने 8 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया. अभिषेक की इस पारी से उनके मेंटोर Yuvraj Singh काफी खुश नजर आए. क्या-क्या कहा उन्होंने?

post-main-image
अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदो पर 141 रनों की शानदार पारी खेली (फोटो: आजतक)

IPL 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बैंटिग से गर्दा उड़ा दिया (Abhishek Sharma Century). पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदो पर 141 रनों की शानदार पारी खेली और इस तरह SRH ने 8 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के भी लगाए. अभिषेक की इस पारी से उनके मेंटोर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह काफी खुश नजर आए.

'वाह शर्मा जी के बेटे…'

मैच खत्म होने के बाद युवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए अभिषेक शर्मा को बधाई दी. उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में अभिषेक की तारीफ भी की. ‘X’ पर उन्होंने लिखा,

“वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पर सिंगल फिर 99 पर सिंगल, इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही है. बेहतरीन पारी खेली.”

इसके अलावा युवराज सिंह ने ट्रेविस हेड और श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की. उन्होंने लिखा, 

“ट्रेविस हेड आपने भी बहुत शानदार खेला. इस ओपनिंग जोड़ी को एक साथ देखना सुखद है. श्रेयस अय्यर आपने भी शानदार खेला, देख कर मजा आया.”

बता दें कि ट्रेविस हेड ने 37 गेंदो पर 66 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी जड़े. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 82 रन बटोरे, जिनमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: युवी पाजी और सूर्या...पंजाब के बॉलर्स को दमभर कूटने के बाद अभिषेक ने क्या-क्या कहा?

'धन्यवाद युवी पाजी…'

अभि‍षेक ने मैच खत्म होने के बाद SRH मैनेजमेंट और कप्तान पैट कमिंस को अपनी पारी का श्रेय दिया. इस दौरान उन्होंने अपने मेंटोर युवराज सिंह का भी शुक्रिया अदा किया. पोस्ट मैच शो में उन्होंने कहा,

“यह पारी मेरे लिए बहुत खास है. क्योंकि मैं उस हार के सिलसिले को तोड़ना चाहता था. लगातार चार मैच हारना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन हमने कभी उस बारे में टीम में बात नहीं की. खास धन्यवाद युवी पाजी का. साथ ही सूर्यकुमार को भी, जो लगातार संपर्क में रहे हैं.”

SRH लगातार चार हार के बाद IPL प्वाइंट्स टेबल में अंतिम स्थान यानी 10वें नंबर पर थी. लेकिन शनिवार, 12 अप्रैल को हैदराबाद में हुए मैच में अभिषेक शर्मा की बैटिंग ने SRH की नैया पार लगा दी, और अब टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर आ गई है. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 40 गेंद में अपना शतक पूरा किया. आईपीएल में अभिषेक शर्मा का यह पहला शतक था.

वीडियो: अभिषेक शर्मा के शानदार शतक की कहानी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स