IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने लगातार दो मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है. टीम के प्रदर्शन ने उनके प्रशंसकों का दिल जीत लिया है, उनके आलोचकों को शांत कर दिया है. RCB ने IPL 2025 में पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया और फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चेपॉक में धूल चटाई. RCB की तारीफ करने वालों में अब नाम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का भी जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि पिछले सीजन की तुलना में यह टीम दस गुना बेहतर है.
'इस बार RCB दस गुना बेहतर...', डिविलियर्स ने अपनी टीम के साथ-साथ कप्तान रजत की भी खूब तारीफ की
RCB के लिए खेल चुके डिविलियर्स ने अपने पॉडकास्ट ‘एबी डिविलियर्स 360’ में टीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस बार आरसीबी टीम का संतुलन पिछले सत्रों से दस गुना बेहतर है.

RCB के लिए खेल चुके डिविलियर्स ने अपने पॉडकास्ट ‘एबी डिविलियर्स 360’ में टीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,
“इस बार आरसीबी टीम का संतुलन पिछले सीजन से दस गुना बेहतर है. पिछले साल IPL नीलामी के समय मैंने कहा था कि RCB को बैलेंस बनाने की जरूरत है. यह गेंदबाजों, बल्लेबाजों या फील्डर्स को लेकर नहीं था. यह IPL टीमों और विकल्पों में अच्छे संतुलन को लेकर था.”
डिविलियर्स ने कहा,
“पहले मैच में जब मैंने भुवनेश्वर कुमार को देखा तो मुझे लगा कि वो क्यों नहीं खेल रहे लेकिन टीम ने उसे दूसरे मैच में मौका दिया. यही तो चाहिए आपको. यही वो बैलेंस और गहराई है जिसकी टीम को जरूरत होती है.”
एबी ने कहा कि RCB की यह टूर्नामेंट में बेस्ट शुरूआत है. केवल रिजल्ट के लिहाज से नहीं बल्कि टीम के संतुलन को देखकर भी. अब इससे आगे प्वाइंट टेबल में टीम की राह आसान हो जायेगी.
RCB ने इस सीजन में रजत पाटीदार को अपना कैप्टन बनाया है. उनके नेतृत्व में टीम ने KKR को ईडेन गार्डेंस में और CSK को चेपॉक स्टेडियम में धूल चटाई है. यानी दोनों टीमों को उनके होम ग्राउंड में मात दी है. इसके पीछे रजत पाटीदार की भी तारीफ की जा रही है. डिविलियर्स ने कहा,
“CSK के खिलाफ रजत की 32 गेंदों में 51 रन की पारी काफी अहम रही. चेन्नई ने उनके कैच कई बार छोड़े और यह टीम के लिए काफी महंगा साबित रहा.”
उन्होंने कहा कि रजत पाटीदार ने विराट कोहली की जगह टीम को अच्छे से संभाला है. डिविलियर्स ने कहा,
“विराट की जगह भरना आसान काम नहीं है. यह बड़ी जिम्मेदारी है. पाटीदार दवाब महसूस कर रहे होंगे लेकिन ये उनके हाव-भाव में नहीं नज़र आ रहा है. वे बढ़िया बैटिंग कर रहे हैं और मैदान पर अच्छे फैसले ले रहे हैं.”
RCB की बात करें तो उनका अगला मुकबला 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एम ए चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैं. यहां RCB इस सीजन का पहला मैच अपने होम ग्राउंड में खेलेगी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या उत्साह से लबरेज RCB जीत की तिकड़ी लगा पाएगी.
वीडियो: IPL 2025: Shardul Thakur की धाकड़ गेंदबाजी, SRH को मिली शिकस्त