शुभमन गिल. तमाम फ़ैन्स इन्हें इंडियन क्रिकेट का प्रिंस बुलाते हैं. इन्होंने 10 मई, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ बेहतरीन सेंचुरी जड़ी. यह शुभमन की चौथी IPL सेंचुरी थी. अहमदाबाद में वह अभी तक तीन IPL सेंचुरी मार चुके हैं.
सेंचुरी मार चीखे गिल तो सहवाग बोले- सबको पता है कि...
शुभमन गिल ने चेन्नई के बोलर्स को बहुत कूटा. बेहतरीन सेंचुरी मार उन्होंने भयंकर अग्रेसिव सेलिब्रेशन किया. इस सेलिब्रेशन पर बात करते हुए विरेंदर सहवाग और मनोज तिवारी ने इंट्रेस्टिंग चीजें कहीं.

CSK के खिलाफ़ सेंचुरी मारने के बाद गिल ने बहुत आक्रामक तरीके से सेलिब्रेट किया. ऊंची छलांग, हाथ में हेलमेट और बैट के साथ सेलिब्रेट करते हुए गिल ने कुछ आक्रामक शब्द भी बोले थे. उनके सेलिब्रेशन पर खूब चर्चा हो रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स मनोज तिवारी और विरेंदर सहवाग ने भी इस पर बात की. क्रिकबज़ से बात करते हुए तिवारी बोले,
‘सेलिब्रेशन देखकर ऐसा लगा कि उन्हें कुछ साबित करना था. कभी-कभी वो एक्सप्रेशन से समझ आता है. अच्छा लगा कि वह इस रूप में, इस आक्रामक तरीके से खेलने उतरे हैं. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में वह ट्रेवलिंग रिज़र्व हैं. जिसकी वजह से कहीं ना कहीं उन्हें दिल में हल्की सी चोट तो लगी है.
अब इस जश्न को कहीं ना कहीं भड़ास निकालना कह सकते हैं. इमोशंस इसमें ज्यादा जुड़े हुए हैं क्योंकि वह रिज़र्व में हैं. अच्छा है. वह खुद को अक्सर ही साबित करते रहते हैं. लेकिन इस मैच से पहले वह नहीं चल रहे थे. बड़े प्लेयर्स जो होते हैं, वो हर तीसरी पारी में एक बड़ी इनिंग्स दिखाते हैं.’
यह भी पढ़ें: राहुल पर चिल्लाए, अब फ़ैन्स के डर से ये कर बैठे हैं संजीव गोयनका
इस बातचीत में सहवाग ने अपनी राय रखते हुए अहम बात बोली. सहवाग ने कहा कि गिल की क्वॉलिटी पर किसी को संदेह नहीं था. दिक्कत उनकी फ़ॉर्म थी. वह बोले,
‘गिल को कुछ दिखाने की जरूरत नहीं है. वो सबको पता है, सेलेक्टर्स को भी, जनता को भी और फ़ैन्स को भी. लेकिन फ़ॉर्म नाम की भी एक चीज होती है. फ़ॉर्म खराब होती है, तो आप चाहे जितने बड़े प्लेयर हों, हमने द्रविड़ को भी देखा, सचिन को भी, गांगुली को भी और सहवाग को भी देखा है.
हमने इन चारों को देखा है कि जब फ़ॉर्म खराब होती है. तो चाहे जितना बड़ा प्लेयर हो, उसे खराब समय से जूझना ही पड़ता है. वो भी जूझे हैं. ऐसा नहीं है कि किसी ने कहा हो कि ये प्लेयर खराब है, इसलिए इसे वर्ल्ड कप नहीं ले जा रहे. इस साल IPL में इनकी फ़ॉर्म बीते साल जैसी अच्छी नहीं थी.’
गिल ने चेन्नई के खिलाफ़ 55 गेंदों में 104 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में नौ चौके और छह छक्के जड़े. साइ सुदर्शन ने 51 गेंदों पर 103 रन जोड़े. इसमें पांच चौके और सात छक्के रहे. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए बीस ओवर्स में तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए थे.
वीडियो: अहमदाबाद में गिल-सुदर्शन ने CSK को बहुत बुरा धो दिया, बना डाले कई सारे रिकॉर्ड्स