The Lallantop

विराट को आउट करने के बाद इशांत मजे ले रहे थे, फिर कोहली ने जो किया, फैन्स का दिन बना देगा!

IPL 2024 में Virat Kohli और Ishant Sharma के बीच मजाकिया नोक-झोंक देखने को मिली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

post-main-image
कोहली को आउट करने के बाद ईशांत का मजेदार रिएक्शन (फोटो: PTI)

IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) कमाल की फॉर्म में है. RCB ने 12 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 47 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ RCB ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इस मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के बीच मजाकिया नोक-झोंक देखने को मिली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, इस नोक-झोंक की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के दौरान हुई. जब विराट कोहली क्रीज पर थे. उन्होंने शुरुआत से ही इशांत शर्मा को टारगेट किया और उनकी बॉलिंग पर खूब रन भी बटोरे. खासकर इशांत की तरफ से डाले गए इनिंग के चौथे ओवर में कोहली ने इशांत को एक छक्का और चौका जड़ा. इसके बाद कोहली अपने बचपन के दोस्त इशांत को चिढ़ाते हुए नजर आए. लेकिन इशांत ने बदला लेने में थोड़ी भी देरी नहीं लगाई. ओवर की चौथी गेंद पर पेसर ने कोहली को अभिषेक पोरेल के हाथों कैच आउट करा दिया. कोहली जब पवेलियन की तरफ लौट रहे थे, तब इशांत ने उनके काफी मजे लिए.

अब फैन्स को इंतजार था दिल्ली कैपिटल्स की पारी का. दिल्ली की बैटिंग पूरी तरह से लड़खड़ा गई और आखिर में इशांत बैटिंग करने के लिए क्रीज पर आए. बस फिर क्या था. कोहली को मौका मिल गया और इशांत के क्रीज पर आते ही कोहली ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए. कोहली ने इशांत के पास जाकर उन्हें खूब चिढ़ाया. इन दोनों प्लेयर के बैटर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मैच में क्या हुआ?

मैच का ब्रीफ स्कोर बताएं तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए. रजत पाटीदार ने अपने शानदार फॉर्म को इस बार भी बरकरार रखा. उन्होंने 32 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. जबकि विल जैक्स 29 गेंद पर 41 रन की पारी खेली. वहीं कैमरन ग्रीन ने 32 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और पूरी टीम महज 140 रन पर सिमट गई. अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली. जबकि शाई होप ने 29 रन बनाए. बेंगलुरु के लिए यश दयाल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. बेंगलुरु की इस सीजन ये छठी जीत है और टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है.

वीडियो: कोलकाता से हार के बाद हार्दिक पंड्या किन लोगों पर भड़क गए?