विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर लौट आए हैं. और आने के साथ ही काम पर लग गए. उन्होंने IPL2024 के पहले ही मैच में T20 का बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले कोहली पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. कोहली ने CSK के खिलाफ़ खेलते हुए T20 में 12,000 रन पूरे कर लिए. कोहली ने छह रन पूरे करते ही ये रिकॉर्ड बनाया.
किंग लौटे और बन गए बहुत विराट रिकॉर्ड्स, कोहली से आगे बस गेल!
Virat Kohli T20 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए हैं. अब वह क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं. जबकि यहां तक सबसे तेज पहुंचे बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली बस क्रिस गेल से पीछे हैं.

ओवरऑल वह ऐसा करने वाले छठे क्रिकेटर हैं. जबकि भारत की ओर से वह यहां पर इकलौते हैं. कोहली ने अपनी 360वीं T20 इनिंग्स में यह कारनामा किया. इसके साथ ही वह यहां तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज बैटर बन गए. इस लिस्ट में उनके आगे सिर्फ़ क्रिस गेल हैं. गेल ने सिर्फ़ 343 पारियों में ये कारनामा कर दिया था. कोहली के बाद लिस्ट में डेविड वॉर्नर का नंबर आता है. उन्होंने 368 पारियों में बारह हजार रन पूरे किए थे.
कोहली ने T20 में कुल आठ शतक जड़े हैं. इसमें से सात IPL में आए हैं. इस लीग में कोहली से ज्यादा शतक किसी ने नहीं लगाए. कोहली ने अपना T20 डेब्यू 2007 में दिल्ली के लिए किया था. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस मैच में उन्होंने 35 रन बनाए थे. कोहली T20I में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते पुरुष क्रिकेटर हैं. साथ ही उनके नाम T20 वर्ल्ड कप्स में भी सबसे ज्यादा, 1141 रन हैं. कोहली ने IPL में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वह ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें: माही भाई ने मुझे तो... धोनी के कप्तानी छोड़ने पर रुतुराज ने क्या बताया?
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो कोहली के बाद नंबर आता है रोहित शर्मा का. रोहित ने 11,156 T20 रन बनाए हैं. IPL में रोहित चौथे नंबर पर हैं. जबकि T20I में वह विराट के बाद, दूसरे नंबर पर आते हैं. रोहित शर्मा को हाल ही में मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाया गया है. उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान चुना गया.
बात IPL2024 के पहले मैच की करें तो फ़ाफ़ डु प्लेसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला कर लिया. शुरू के चार ओवर्स में उनका फैसला सही भी लगा. लेकिन फिर मुस्तफ़िजुर रहमान ने एक ही ओवर में डु प्लेसी के साथ रजत पाटीदार को भी निपटा दिया. दीपक चाहर के अगले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल भी लौट गए.
RCB वाले 41-0 से 42-3 हो गए. 77 के टोटल तक विराट कोहली भी आउट हो गए. उन्होंने 20 गेंद पर 21 रन बनाए. इसके बाद 78 के टोटल पर कैमरन ग्रीन भी वापस हो लिए. RCB ने 78 रन पर पांच विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 95 रन की पार्टनरशिप की. RCB ने 20 ओवर्स में छह विकेट खोकर 173 रन बनाए.
वीडियो: धोनी ने छोड़ी कप्तानी, रुतुराज बने CSK के नये कप्तान