IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग हो रही है. फैन्स RCB को एक बार फिर से खिताब जीतने से चूकने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार बॉलर तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की तरफ से भी कथित तौर पर RCB का मजाक बनाया गया. उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, 22 मई को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में RCB को राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही बेंगलुरु का IPL 2024 का अभियान भी थम गया. RCB के बाहर होने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के बॉलर तुषार देशपांडे ने CSK फैन्स ऑफिशियल की एक स्टोरी शेयर की. CSK फैन्स ऑफिशियल की तरफ से शेयर किए पोस्ट में बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशन की फोटो लगी थी. इस पोस्ट को शेयर कर देशपांडे ने लिखा,
CSK के स्टार प्लेयर ने RCB की हार पर लिए मजे, बवाल अब रुकेगा नहीं?
IPL 2024 में RCB की हार के बाद Chennai Super Kings के स्टार बॉलर Tushar Deshpande की तरफ से कथित तौर पर RCB का मजाक बनाया गया. उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

“CSK फैन्स अलग मिट्टी के बने हुए हैं.”
ये भी पढ़ें: RCB की हार पर बने ये मीम्स फैन्स बिल्कुल नहीं देखना चाहेंगे, CSK वाला तो…
अब इस पोस्ट में विवाद क्या है, वो समझ लीजिए. इस स्टेशन का अंग्रेजी नाम 'Bengaluru Cant' है. ऐसे में फैन्स देशपांडे की इस स्टोरी को RCB की हार से जोड़कर देखने लगे. देखते ही देखते देशपांडे का ये पोस्ट फैन्स ने वायरल करा दिया. हालांकि, मामले को बढ़ता देख देशपांडे ने स्टोरी को डिलीट कर दिया. लेकिन पोस्ट का स्क्रीनशॉट अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
CSK vs RCB की राइवलरीदरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस साल शुरुआत काफी खराब रही थी. टीम शुरुआती 8 मैच में महज एक ही मैच जीत पाई थी. लेकिन टीम ने आखिरी छह मुकाबले में लगातार जीत हासिल की. अपने आखिरी लीग मैच में RCB ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर ना सिर्फ उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, बल्कि प्लेऑफ का टिकट भी हासिल कर लिया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर CSK फैन्स और RCB फैन्स के बीच एक अलग तरह की राइवलरी देखने को मिली. यहां तक की राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच के दौरान भी स्टेडियम में कई फैन्स CSK की जर्सी पहने दिखाई दिए. मैच के दौरान ये फैन्स राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करते नजर आए. इस बीच तुषार देशपांडे का ये सोशल मीडिया पोस्ट एक नई राइवलरी को जन्म देती दिखाई दे रहा है.
वीडियो: अभिषेक शर्मा के क्रिकेटर बनने की पूरी कहानी, पिता राजकुमार शर्मा की जुबानी