The Lallantop

स्टार्क डंडे उखाड़ अपने ही साथी की बहुत बड़ी कमी बता गए!

ट्रेविस हेड. IPL2024 में इस बल्लेबाज ने आग लगा रखी थी. इनकी बैटिंग देख वर्ल्ड कप खेलने जा रहीं टीम्स में भी भय का माहौल था. लेकिन पहले क्वॉलिफ़ायर के बाद इनके ही साथी मिचल स्टार्क ने हेड की बड़ी कमी बता दी.

post-main-image
स्टार्क ने हेड के डंडे उखाड़ दिए (PTI)

IPL2024. इस बरस ओपनर्स में दो नामों की खूब चर्चा रही. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा. सनराइज़र्स हैदराबाद के इन दो बल्लेबाजों ने सारी टीम्स की नाक में दम कर रखा था. लेकिन जब SRH के सीजन का पहला नॉकआउट आया तो ये दोनों ही नहीं चले.

पौने पच्चीस करोड़ में बिके मिचल स्टार्क ने एकदम सही वक्त पर अपनी कीमत चुकाई. और हैदराबाद को बुरी तरह से हार मिली. स्टार्क को क्वॉलिफ़ायर वन का प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. मैच के बाद उन्होंने बता दिया कि ट्रेविस हेड नाम की आंधी को कैसे रोका जाए.

स्टार्क बोले,

‘हमें पावरप्ले का महत्व मालूम है. दोनों टीम्स ने पावरप्ले में अपना बेस्ट दिया था. हमें जल्दी विकेट्स लेने थे और उनके मिडल ऑर्डर में घुसना था. ट्रेविस और अभिषेक जिस तरह से पूरे टूर्नामेंट में खेले थे, उन्हें विकेट से दूर की गेंदें पसंद हैं. हमने बस गेंद को स्विंग कराने और उन्हें जगह ना देने का प्लान बनाया था. विकेट टू विकेट डालिए और लेंथ हार्ड रखिए.’

स्पिनर्स की तारीफ़ करते हुए स्टार्क आगे बोले,

‘स्पिनर्स ने प्रभाव डाला और पूरा बोलिंग डिपार्टमेंट बेहतरीन था. खुशकिस्मत था कि हेड का विकेट मिला. उन्हें जल्दी वापस जाते देखने बढ़िया था, ये हमेशा नहीं होता. हम हाल में एक-दूसरे के खिलाफ़ खूब खेले हैं.’

यह भी पढ़ें: KKR की एकतरफ़ा जीत, लेकिन असली चर्चा तो गंभीर और SRK बटोर ले गए!

स्टार्क ने युवा भारतीय बोलर्स की भी तारीफ़ की. वह बोले,

‘बोलर्स को देखना उत्साहित करने वाला है. बहुत सारे कमाल के प्लेयर्स हैं जिन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है. हर्षित और वैभव टैलेंटेड लड़के हैं, उनके पास कला है. उनकी कड़ी ट्रेनिंग देखना अच्छा है. हर्षित इस साल बेहतरीन रहे हैं.

हमारा बोलिंग अटैक कमाल का रहा है, किसी एक की तारीफ़ करना मुश्किल है. एक सीनियर और विदेशी प्लेयर के रूप में ये देखना अच्छा है. इस बात में कोई शक़ नहीं है कि ये लोग IPL के साथ भारत के लिए भी बहुत से विकेट्स लेंगे.’

बात इस मैच की करें तो पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. लेकिन इस मैच में उनकी सबसे बड़ी ताकत ही कमजोरी साबित हुई. हैदराबाद के बल्लेबाजों के पास स्टार्क की अगुवाई वाले बोलिंग अटैक का कोई जवाब नहीं था. इन लोगों ने 39 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए. राहुल त्रिपाठी ने तेज पचासा जड़, इन्हें किसी तरह 159 तक पहुंचाया. लेकिन कोलकाता की बैटिंग के आगे ये स्कोर जीतने लायक तो था नहीं.

और हुआ भी ऐसा ही. कोलकाता के अय्यर बंधुओं ने ताबड़तोड़ पचासे जड़ते हुए 13.4 ओवर्स में ही मैच खत्म कर दिया. कप्तान श्रेयस अय्यर 24 गेंदों पर 58, जबकि वेंकटेश अय्यर 28 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस जीत के साथ ही कोलकाता ने फ़ाइनल में एंट्री कर ली.

वीडियो: टीम इंडिया ही नहीं, रोहित शर्मा भी ट्रेविस हेड से ऐसे हारे