The Lallantop

थर्ड अंपायर ने DK को बचाया, गुस्साए सुनील गावस्कर समेत तमाम लोग सुना गए!

RCBvsRR मैच में गड़बड़ हो गई. थर्ड अंपायर के एक फैसले पर बहुत बवाल है. उन्होंने दिनेश कार्तिक के LBW फैसले को पलट दिया. और इस बात से गावस्कर समेत कई दिग्गज नाखुश हैं.

post-main-image
कार्तिक पहली ही गेंद पर LBW दिए गए थे (PTI)

थर्ड अंपायर के फैसले पर एक बार फिर से सवाल हैं. RCBvsRR मैच में इनके एक फैसले ने खूब बवाल कराया. टॉस जीतकर संजू ने पहले बोलिंग चुनी. और RCB ने 14 ओवर्स में चार विकेट खोकर 116 रन बना लिए. पंद्रहवां ओवर लेकर आवेश खान लौटे. इनकी पहली ही गेंद पर पाटीदार ने बेहतरीन छक्का मार. लेकिन अगली गेंद पर वह आउट भी हो गए. आवेश ने ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच गेंद डाली थी.

पाटीदार ने इसे सीधे डाउन द ग्राउंड मारना चाहा. लेकिन गेंद दूर तक नहीं जा पाई. रियान पराग ने कैच पकड़ पाटीदार की पारी का अंत किया. उन्होंने 22 गेंदों पर 34 रन बनाए थे. इसके बाद क्रीज़ पर आए दिनेश कार्तिक. पहली ही गेंद फ़ुल लेंथ पर अंदर की ओर आती हुई. दिनेश कार्तिक इसे फ़्लिक करना चाहते थे. लेकिन कर नहीं पाए. गेंद सीधे जाकर उनके पैड पर लगी. अंपायर ने उंगली उठा दी. लेकिन कार्तिक ने तुरंत DRS ले लिया. अल्ट्राएज़ में पता चला कि गेंद ने बल्ले को छुआ था.

और इसी पर बवाल हो गया. रीप्ले में दिख रहा था कि गेंद और बल्ले में गैप है. जबकि अल्ट्राएज़ कुछ और ही कहानी कह रहा था. रॉयल्स वालों के साथ कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर भी इस फैसले से निराश थे. उन्होंने कहा,

'बल्ले ने पैड को हिट किया था, बॉल पर तो बैट आया ही नहीं.'

यह भी पढ़ें: अश्विन का एक ओवर, और RCB का मैच खत्म!

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने X पर लिखा,

'बल्ला पैड पर लगा था. यह आउट था. चौंकाने वाला फैसला.'

इंडियन क्रिकेटर श्रीवस्त गोस्वामी ने X पर लिखा,

‘क्रिकेट में टेक्नॉलजी लाने का कारण ये था कि सही फैसले लिए जा सकें. और मुझे आश्चर्य होता है कि थर्ड अंपायर हमेशा जल्दी में क्यों रहते हैं. जाहिर तौर पर गेंद पहले पैड पर लगी थी. यह पूरी तरह से आउट था.’

हालांकि, कार्तिक इस फैसले का फायदा नहीं उठा पाए. उन्होंने इस मैच में 13 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली. RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में आठ विकेट खोकर 172 रन बनाए. टीम के लिए रजत पाटीदार ने 22 गेंदों पर 34 रन जोड़े. जबकि महिपाल लोमरोर ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए. विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 33 रन का योगदान दिया. फाफ डु प्लेसी ने 17 रन बनाए. जबकि स्वप्निल सिंह ने चार गेंदों पर नौ रन जोड़े.

राजस्थान के लिए आवेश खान ने तीन विकेट निकाले. जबकि रविचंद्रन अश्विन के खाते में दो विकेट गए. संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और युज़वेंद्र चहल ने एक-एक विकेट निकाला.

वीडियो: RCB vs PBKS मैच में जीत के बाद दिनेश कार्तिक ने किस खिलाड़ी की तारीफ की?