विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है. IPL2024 में उन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली लगातार ऑरेंज कैप पर कब्जा किए हुए हैं. लेकिन जनता ये रन देख नहीं रही है, उनका ध्यान है कोहली के स्ट्राइक रेट पर. खासतौर से स्पिनर्स के खिलाफ़ उनकी स्लो बैटिंग पर लगातार कॉमेंट हो रहे हैं. इन्हीं कॉमेंट्स को ध्यान में रख कोहली ने बीते हफ़्ते अहमदाबाद में गुजरात के स्पिनर्स के खिलाफ़ तेजी से रन जोड़े.
गावस्कर ने विराट और स्टार स्पोर्ट्स, दोनों को एक ही सांस में सुना डाला!
Virat Kohli Strike Rate पर बात करने वालों पर गुस्साए थे. कुछ दिन पहले उन्होंने ऐसे लोगों को जमकर सुनाया. और ये बात लेजेंड सुनील गावस्कर को बुरी लग गई है. उन्होंने विराट के साथ स्टार स्पोर्ट्स को भी सुना डाला.

कोहली ने 44 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली. इसमें स्पिनर्स का खास ख्यान रखा गया. और फिर मैच के बाद कोहली ने अपने आलोचकों को भी खूब सुनाया. कोहली खासतौर से कॉमेंटेटर्स से खफ़ा थे. और इस बात से अब सुनील गावस्कर खफ़ा हो गए हैं. उन्होंने शनिवार, 4 मई को RCBvsGT गेम से पहले कोहली को खूब सुनाया. गावस्कर ने प्री-मैच शो में कोहली की जमकर ख़बर ली.
वह स्टार स्पोर्ट्स पर बोले,
'कॉमेंटेटर्स ने सिर्फ़ तभी सवाल किया, जब स्ट्राइक रेट 118 का था. मैं बहुत श्योर नहीं हूं, मैं बहुत सारे मैच नहीं देखता. इसलिए मुझे नहीं पता कि दूसरे कॉमेंटेटर्स ने क्या कहा. लेकिन अगर आपका स्ट्राइक रेट 118 का है और फिर वो 14वें या 15वें ओवर में इसी स्ट्राइक रेट के साथ आउट होते हैं, और आपको इसके लिए तारीफ़ चाहिए, तो मामला अलग है. बहुत अलग है.'
यह भी पढ़ें: स्पीडस्टार मयंक यादव फ़ैन्स के लिए LSG ने बहुत बुरी ख़बर भेजी है!
गावस्कर ने कोहली को दोहरे रवैये के लिए भी सुनाया. वह बोले कि कॉमेंटेटर्स सिर्फ़ अपना काम करते हैं, उनका कोई छिपा एजेंडा नहीं होता. गावस्कर बोले,
'ये सारे लोग बात करते हैं, अरे हमें तो बाहर के लोगों की परवाह नहीं है. फिर आप क्यों बाहर की आवाज या ये जो कुछ भी है, उसका जवाब क्यों देते हैं. हम सबने थोड़ी क्रिकेट खेली है, बहुत ज्यादा नहीं, लेकिन थोड़ी खेली है. हमारा कोई एजेंडा नहीं है. हम वही बोलते हैं, जो दिखता है. हमारा कोई पसंदीदा या नापसंद प्लेयर नहीं है. और अगर ऐसा है भी, तो भी हम वही बोलते हैं जो घट रहा होता है.'
विराट के साथ वह स्टार स्पोर्ट्स पर भी हमलावर थे. स्टार की आलोचना करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर गावस्कर बोले,
‘वह खास पोस्ट-गेम इंटरव्यू इस चैनल पर पहले भी दिखाया जा चुका है. और इस प्रोग्राम में भी 6 बजे से लेकर अभी तक में ये शायद आधा दर्जन बार दिखा चुके हैं. मुझे उम्मीद है कि वो समझ पाएंगे कि इसके जरिए दिखाया जा रहा है कि आलोचक कॉमेंटेटर्स हैं. मैं सोचता हूं कि इन लोगों ने इसे पर्याप्त बार दिखा दिया है, सभी को संदेश मिल चुका है.’
गावस्कर के इस बयान पर तमाम चर्चाएं चल रही हैं. बहुत से लोग इसके सपोर्ट में हैं, तो कई लोगों के हिसाब से ये अनावश्यक था. ख़ैर, इस मामले पर आप क्या सोचते हैं. कॉमेंट्स में जरूर बताएं.
वीडियो: रिंकू सिंह पर बोले ऑस्ट्रेलियन दिग्गज, 'टीम की जरूरत के चलते बाहर किया गया'