The Lallantop

गंभीर को बुला तो ले BCCI, लेकिन शाहरुख मानेंगे?

गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे, ऐसी ख़बरें लगातार चल रही हैं. माना जा रहा है कि गंभीर इस रेस में सबसे आगे हैं. लेकिन उन्हें टीम इंडिया से जुड़ने के लिए KKR के मालिक, शाहरुख खान की परमिशन लेनी होगी.

post-main-image
गंभीर को जाने देंगे शाहरुख? (PTI)

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का हेड कोच कौन होगा? इस सवाल का जवाब सभी खोज रहे हैं. इस पद के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन भी क़रीब आ गई है. अभी तक क्लियर नहीं हुआ है कि इसके लिए कितने लोगों ने अप्लाई किया है. लेकिन एक नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है. पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर इस रोल के लिए अभी तक फ़ेवरेट बताए जा रहे हैं.

शुरू से ही उन्हें सबसे मजबूत कैंडिडेट माना ज रहा था. दरअसल इस रेस में गंभीर से मजबूत कोई भारतीय नाम था ही नहीं. और फिर बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह ने क्लियर भी कर दिया कि उन्होंने किसी भी पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर को अप्रोच नहीं किया. यानी रिकी पॉन्टिंग और जस्टिन लैंगर के कोच बनने की पॉसिबिलिटी भी खत्म हो गई. शाह ने ये भी इशारा किया कि राहुल द्रविड़ की जगह किसी भारतीय को ही कोच बनाया जाएगा. शाह ने कहा था,

'टीम इंडिया को वास्तव में अगले स्तर तक ले जाने के लिए यह महत्वपूर्ण है, कि हमारे कोच को हमारे घरेलू क्रिकेट ढांचे के बारे में अच्छी जानकारी हो.'

गंभीर को इस चैलेंज में इंट्रेस्ट है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस बारे में एक सोर्स के हवाले से लिखा,

'गंभीर इससे पीछे नहीं हटेंगे. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो चैलेंज से कभी भागते नहीं.'

हालांकि, गंभीर का इंडियन कोच बनना आसान नहीं होगा. गंभीर और BCCI भले इस पर सहमति बना लें, लेकिन गंभीर को टीम के साथ जोड़ने के लिए एक और व्यक्ति की हां लगेगी. गंभीर अभी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर हैं. टीम के मालिक शाहरुख खान खुद उन्हें वापस लाए थे. और दावा है कि इसके लिए ठीकठाक पैसे भी खर्च हुए थे. KKR के कप्तान के रूप में दो टाइटल जीते गंभीर दो सीजन तक लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटॉर थे.

यह भी पढ़ें: गंभीर की सीट पक्की, जय शाह ने बता दिया 'यही' बनेंगे इंडिया के कोच!

शाहरुख ने उन्हें वापस KKR आने के लिए मनाया. गंभीर की वापसी KKR के लिए बहुत फायदेमंद रही. टीम ने लीग स्टेज़ में डॉमिनेट करते हुए फ़ाइनल तक का सफर तय किया. पूरी उम्मीद है कि वो लोग ये सफर IPL 2024 जीतकर खत्म करेंगे. और ऐसे सफल कैम्पेन के बाद, इस बात की गुंजाइश कम ही है कि KKR वाले अपने मेंटॉर को जाने देंगे. साथ ही गंभीर भी SRK के साथ के अपने रिश्ते खराब नहीं करना चाहेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर गंभीर और BCCI ऑफ़िशली कोई चर्चा शुरू करते हैं, तो SRK का रोल महत्वपूर्ण हो जाएगा. सोर्स ने इस बारे में कहा,

'अगर बात वहां तक पहुंचती है, तो आखिरी फैसला शाहरुख खान और गंभीर के बीच प्राइवेट बातचीत से ही निकलेगा.'

अब देखने वाली बात ये है, कि BCCI गंभीर को ऑफ़िशली कब अप्रोच करता है. और इस अप्रोच पर SRK का क्या स्टैंड होगा.

वीडियो: टीम इंडिया के अगले कोच हो सकते हैं गौतम गंभीर !