The Lallantop

धोनी की 48 हजार जर्सियां... लैंगर के लिए क्या देखना दुखद था?

MS Dhoni IPL2024 के दौरान छाए रहे. एक बार फिर से लोगों ने उनकी लोकप्रियता देखी. लेकिन ऐसी लोकप्रियता के नुकसान भी हैं. LSG के कोच जस्टिन लैंगर ने इन्हीं चीजों पर बात की है.

post-main-image
लैंगर ने व्यक्तिपूजा के नुकसान गिना डाले (PTI)

IPL 2024 अंत की ओर है. संडे, 26 मई को KKRvsSRH फ़ाइनल के साथ ही ये सीजन खत्म हो जाएगा. और उससे पहले, लोग तमाम बीती बातें याद कर रहे हैं. फिर चाहे वो रियान पराग का प्रदर्शन हो या फिर सुनील नरेन द ओपनर की वापसी, मुंबई के पंगे या हार्दिक के पीछे पड़े फ़ैन्स. लोगों को ये तमाम बातें याद रहने वाली हैं, लेकिन इन सबके बीच एक बार फिर से सबसे बड़े शो स्टॉपर तो महेंद्र सिंह धोनी ही रहे.

धोनी ने IPL 2024 की शुरुआत से ठीक पहले कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी. लेकिन फ़ील्ड पर साफ था कि कप्तानी कौन कर रहा है. CSK जब भी मुश्किल में फंसी, सबकी नज़र धोनी पर ही गई. और फ़ैन्स तो ख़ैर इनके दीवाने रहे ही. जहां भी CSK खेली, सब जगह धोनी की धूम रही. पीली जर्सी में लोगों ने हर स्टेडियम भर दिया. ना सिर्फ़ चेपॉक में, बल्कि हर जगह लोगों ने धोनी की जर्सियां पहन स्टेडियम भर दिए.

यह भी पढ़ें: गंभीर को बुला तो ले BCCI, लेकिन शाहरुख मानेंगे?

इस बात से बहुत से लोगों को आश्चर्य भी हुआ. और ऐसे लोगों में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच जस्टिन लैंगर भी शामिल रहे. अपने अनुभव पर बात करते हुए BBC स्पोर्ट के पॉडकास्ट पर लैंगर ने कहा,

'यह अद्भुत है. मैंने पहले इसके बारे में सुना. फिर हमने उनके खिलाफ़ दो मैच खेले. वो लखनऊ आए. हमारे स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 50 हजार है. और ईमानदारी से कह रहा हूं वहां 48000 महेंद्र सिंह धोनी की नंबर की जर्सियां रही होंगी. मुझे इस पर यक़ीन ना हुआ. लेकिन फिर हम चेन्नई गए. और वहां 98 परसेंट नहीं, 100 परसेंट धोनी की जर्सियां थीं. ये अविश्वसनीय है. भारत में व्यक्तिपूजा अविश्वसनीय है.'

धोनी की तुलना सचिन और कोहली से करते हुए लैंगर आगे बोले,

'और मैंने तो इसे पहले भी महसूस किया था. एक प्लेयर के रूप में सचिन तेंडुलकर के खिलाफ़ खेलते हुए. और फिर जब मैं ऑस्ट्रेलिया का कोच था, तब विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ. लेकिन जब आप वहां पहुंचते हैं, यह अविश्वसनीय है.'

लैंगर ने यह भी कहा कि कुछ क्रिकेटर्स की व्यक्तिपूजा बाक़ी क्रिकेटर्स को दिक्कत भी देती है. और इसके अपने नुकसान भी हैं. लैंगर ने इसके लिए रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या का उदाहरण दिया. बता दें कि मुंबई ने हार्दिक को वापस बुलाकर कप्तान सौंपी थी. उन्होंने रोहित की जगह ली और इस बात से नाराज़ फ़ैन्स पूरे सीजन हार्दिक के पीछे पड़े रहे. लैंगर ने कहा,

'और मैंने इसका दूसरा पक्ष भी देखा. रोहित शर्मा का भारत के कप्तान के रूप में कद बहुत बड़ा है. और मुंबई इंडियंस के साथ इस सीजन जो हुआ... हार्दिक पंड्या ने कप्तान के रूप में उनकी जगह ली. बहुत प्यार पाने वाले रोहित की जगह. और ये देखना सच में बहुत दुखद था.

हर गेम में भारतीय लोगों ने उन्हें तंग किया. वह इंडियन T20I स्क्वॉड का वाइस कैप्टन है. मैंने दोनों पक्ष देखे. मैंने पहले भी IPL में काम कर चुके जॉन्टी रोड्स और मोर्नी मोर्कल से सीखा कि ऐसी चीजों से परेशान होने की जगह, फ़्लो के साथ चलो.'

बता दें कि IPL फ़ाइनल के बाद T20 वर्ल्ड कप शुरू होना है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ़ खेलेगी. जबकि 9 तारीख को उन्हें पाकिस्तान का सामना करना है.

वीडियो: सहवाग ने अपना दर्द बताते हुए धोनी पर ये क्या बोल दिया!