संजू सैमसन. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं. इन्होंने अपनी कप्तानी में राजस्थान को IPL2024 के प्ले ऑफ़ तक पहुंचा दिया है. सीजन के पहले एलिमिनेटर में राजस्थान ने बेंगलुरु को चार विकेट से हराया. इस मैच के दौरान संजू के गुस्से ने RCB का बड़ा फायदा करा दिया. ये गुस्सा शायद राजस्थान को मैच हरा भी देता, लेकिन RCB का स्कोर इतना कम था कि ऐसा नहीं हो पाया.
बीच मैदान गुस्सा संजू, RCB फायदा ना उठा पाई!
Sanju Samson. RCB के खिलाफ़ मैच के दौरान अपने ही साथी पर गुस्सा हो गए. और इस गुस्से के चलते RCB को लगातार ओवर्स में विकेट भी मिल गए. हालांकि, इसके बावजूद राजस्थान ने मैच जीत लिया.

संजू को राजस्थान की बैटिंग के नौवें ओवर में गुस्सा आया. बात ओवर की दूसरी गेंद की है. राजस्थान ने एक विकेट खोकर 76 रन बनाए थे. बोलिंग कर रहे कर्ण शर्मा ने ऑफ़ स्टंप के बाहर एक फ़्लाइटेड गेंद डाली. सैमसन ने इसे बहुत ताकत से स्वीपर कवर की ओर मारा. यहां फ़ील्डिंग कर रहे स्वप्निल सिंह ने कमाल की फ़ील्डिंग की. गेंद को वापस बोलर कर्ण शर्मा की ओर फेंक दिया. इस पर सैमसन दो रन लेना चाहते थे. लेकिन यशस्वी ने उन्हें रोक दिया.
और इसी बात ने सैमसन को गुस्सा दिला दिया. इस गुस्से में वह अपना ही नुकसान कर लेते. लेकिन कर्ण का ध्यान पूरी तरह से हालात पर नहीं गया. दरअसल जायसवाल द्वारा वापस भेजे जाने के बाद सैमसन ठीक से क्रीज़ में लौटने की जगह, वापस चलते हुए उन्हें घूरने और कुछ बोलने लगे. और जब कर्ण ने गेंद वापस कलेक्ट की, तो सैमसन क्रीज़ से बाहर थे. लेकिन कर्ण ने इसे विकेट पर लगाया ही नहीं. संजू बच गए, लेकिन जल्दी ही उनके इस गुस्से ने RCB को दो विकेट दिला दिए.
यह भी पढ़ें: हार का कारण बताते हुए RCB के कप्तान ने बाक़ी टीम्स पर क्या बोल दिया?
जायसवाल अगले ही ओवर में कैमरन ग्रीन का शिकार बन गए. ओवर की दूसरी गेंद. जायसवाल इसे विकेट कीपर के ऊपर से स्कूप करना चाहते थे. लेकिन सफल नहीं हुए. विकेट के पीछे डीके ने गेंद कलेक्ट की और तुरंत ही अपील कर दी. अंपायर ने आउट नहीं दिया. जिसके बाद RCB ने DRS लिया. और इसमें पता चला कि जायसवाल आउट हैं. गेंद उनके ग्लव्स पर लगकर गई थी.
इस बात से संजू का गुस्सा और बढ़ गया. उन्होंने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर अपना विकेट भी थ्रो कर दिया. दरअसल कर्ण शर्मा ने पहले ही पकड़ लिया कि सैमसन इस गेंद पर आगे आएंगे. और ऐसा ही हुआ. सैमसन आगे बढ़कर इस गेंद को उड़ाना चाहते थे. लेकिन कर्ण ने गेंद उनकी रीच से बहुत दूर फेंक दी. कार्तिक ने गेंद पकड़, संजू को स्टंप आउट कर दिया.
हालांकि ये दो विकेट लेकर भी RCB मैच नहीं पलट पाई. राजस्थान ने एक ओवर बाक़ी रहते ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. रोवमन पॉवेल ने छक्का मार मैच खत्म किया. RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में किसी तरह 172 रन बनाए थे. राजस्थान अब शुक्रवार, 24 मई को दूसरे क्वॉलिफ़ायर में हैदराबाद से भिड़ेगी. हैदराबाद वाले पहले क्वॉलिफायर में कोलकाता से हारे थे.
वीडियो: संजू का थ्रो सीधे पीठ पर, रविंद्र जडेजा आउट क्यों दिए गए?