The Lallantop

कोई तो बीमारी... RCB को हराकर ड्रेसिंग रूम पर क्या बता गए संजू सैमसन?

संजू सैमसन की टीम IPL 2024 Final के और क़रीब पहुंच गई है. उन्होंने एलिमिनेटर में RCB को हराया. इस जीत के बाद संजू ने बताया कि वह इस मैच में पूरी तरह फ़िट नहीं थे.

post-main-image
संजू सैमसन पूरी तरह फिट नहीं थे (PTI)

संजू सैमसन के रॉयल्स ने IPL फ़ाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. उन्होंने IPL 2024 के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराया. इस जीत के बाद संजू ने अपनी टीम की खूब तारीफ़ की. वह बोले,

‘क्रिकेट और जीवन ने हमें यही सिखाया है कि हमारे पास कुछ अच्छा और कुछ बुरा वक्त आएगा. वापसी करने के लिए हमारे पास कैरेक्टर होना चाहिए. आज जिस तरह से हमने फ़ील्डिंग, बैटिंग और बोलिंग की, उससे बहुत खुश हूं. क्रेडिट बोलर्स को जाता है वो हमेशा ही देखते रहते हैं कि विपक्षी बल्लेबाज क्या करने वाले हैं और क्या फ़ील्डिंग लगानी है.’

संजू ने टीम के हेड कोच कुमार संगकारा और बोलिंग कोच शेन बॉन्ड की भी खूब तारीफ़ की. वह बोले,

‘संगकारा और बोलिंग कोच शेन बॉन्ड को भी क्रेडिट जाता है. उन्होंने होटल के कमरों में तमाम चीजों पर बात करते हुए बहुत सारा वक्त बिताया है. अश्विन और बोल्ट अनुभवी लोग हैं.’

यह भी पढ़ें: बीच मैदान गुस्सा संजू, RCB फायदा ना उठा पाई!

संजू ने अपने युवा बल्लेबाजों की भी खूब तारीफ़ की. वह बोले,

‘कई बच्चे 22 साल के हैं. बहुत कम अनुभव के साथ वे इस लेवल पर जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, वो कमाल है.’

संजू ने इसी बातचीत में ये भी बताया कि वह पूरी तरह से फ़िट नहीं थे. संजू ने कहा,

‘दरअसल मैं 100 परसेंट फ़िट नहीं हूं. ड्रेसिंग रूम में कोई तो बीमारी है. बहुत सारे लोगों को खांसी है और बहुत से लोग थोड़े बीमार हैं.'

मैच फ़िनिश करने वाले रोमवन पॉवेल की तारीफ़ और आगे का प्लान बताते हुए संजू बोले,

'रोवमन ने यह मैच बढ़िया फ़िनिश किया. एक दिन ट्रेवल करना है फिर आराम और उसके बाद अगला मैच. इसके लिए उत्साहित हूं.’

बात इस मैच की करें तो संजू ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ. RCB के कई बल्लेबाज नाकाम रहे, तो कई अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. टीम ने अपने 20 ओवर्स में किसी तरह 172 रन बनाए. एक भी बल्लेबाज पचास या इसके क़रीब नहीं पहुंच पाया. राजस्थान के लिए आवेश खान ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट निकाले.

जवाब में राजस्थान का हाल भी तक़रीबन ऐसा ही रहा. उन्होंने भी जीत के लिए जरूरी रन बनाने में बहुत संघर्ष किया. हालांकि, उन्हें चेज़ करने का फायदा मिला और एक ओवर बाक़ी रहते ही इन लोगों ने मैच अपने नाम कर लिया. राजस्थान अब शुक्रवार को दूसरे क्वॉलिफ़ायर में हैदराबाद से भिड़ेगी. हैदराबाद वाले पहले क्वॉलिफायर में कोलकाता से हारे थे.

वीडियो: 'उन्हें हालात का अंदाजा...' चेन्नई से हार को लेकर संजू सैमसन का बड़ा बयान