The Lallantop

CSK का कप्तान कौन, कॉमेंट्री करते हुए सहवाग ने रैना को सुना दिया!

CSK का कप्तान कौन. इस बात को लेकर विरेंदर सहवाग ने कॉमेंट्री में सुरेश रैना की सही मौज ले ली. दरअसल रैना कप्तानी के लिए रुतुराज गायकवाड़ की तारीफ़ कर रहे थे. तभी सहवाग बोल पड़े- वाकई रुतुराज कप्तानी कर रहे हैं?

post-main-image
CSK का कप्तान बदल गया है, क्या सच में? (PTI)

महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ दी है. अब रुतुराज गायकवाड़ इस टीम की कमान संभाल रहे हैं. कम से कम ऑफ़िशली तो ऐसा ही है. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है? कोई नहीं जानता. तभी तो IPL2024 के पहले ही मैच में विरेंदर सहवाग ने इसी बात पर सुरेश रैना की मौज ले ली.

बात CSKvsRCB मैच के 13वें ओवर की है. रैना और सहवाग कॉमेंट्री कर रहे थे. रैना लगातार गायकवाड़ की कप्तानी की तारीफ कर रहे थे. दरअसल RCB इस मैच में एक वक्त बिना विकेट खोए 41 रन बना चुकी थी. लेकिन अगले 40 रन में टीम ने पांच विकेट गंवा दिए. और इसी सबको देख रैना बोल पड़े,

'आपको आज गायकवाड़ की कप्तानी की तारीफ़ करनी होगी. उन्होंने सही बोलिंग चेंज किए हैं... और उनकी स्ट्रैटेजी देखिए.'

तभी सहवाग उन्हें टोकते हुए कहते हैं,

'क्या वाकई में रुतुराज कैप्टेंसी कर रहे हैं?'

यह भी पढ़ें: 18 मार्च को स्ट्रेचर पर मैदान से गया, 22 को सिर्फ़ 10 गेंदों में RCB को ढहा दिया!

जवाब में रैना बोले,

'जाहिर है कि धोनी विकेटकीपिंग कर रहे हैं. लेकिन फ़ील्डिंग चेंज रुतुराज ही कर रहे हैं.'

लेकिन सहवाग इस जवाब से खुश नहीं दिखे. वह बोले,

'अगर आप कैमरे की ओर देखें, ज्यादातर काम धोनी ही कर रहे हैं.'

कुछ ही वक्त के बाद टीवी पर दिखा भी कि धोनी फ़ील्डिंग सेट कर रहे हैं. ये देख रैना बोल पड़े,

'हां, ऐसा लग रहा है कि धोनी कप्तानी कर रहे हैं.'

हालांकि, रैना और सहवाग चाहे जो कहें, रुतुराज को यकीन है कि वही कप्तान हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि उनकी टीम पूरे कंट्रोल में थी. रुतु बोले,

‘शुरू के दो-तीन ओवर्स छोड़ दें तो मैं इसे टोटल कंट्रोल कहूंगा. 10-15 रन कम होते तो और सही रहता, लेकिन मैं सोचता हूं कि उन्होंने अंत में बहुत शानदार खेला. मैक्सवेल और फ़ाफ़ के विकेट लेना बड़ा टर्निंग पॉइंट था. हमको तीन जल्दी विकेट्स मिले और इससे हमें अगले ओवर्स में कंट्रोल लेने में मदद मिली. यह असली टर्निंग पॉइंट था.’

रुतु ने ये भी कहा कि कप्तानी करने में उनको मजा आया. पिछले अनुभव का ज़िक्र करते हुए रुतु ने कहा,

‘मुझे ये करने में हमेशा मजा आया. कभी भी ये प्रेशर जैसा नहीं लगा. मेरे पास कप्तानी का पिछला भी अनुभव था. जाहिर तौर पर मेरे पास माही भाई भी थे.’

बात मैच की करें तो RCB ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. शुरुआत के बाद टीम ने फिनिश भी अच्छा किया. बीस ओवर्स में छह विकेट खोकर 173 रन बनाए. लेकिन ये स्कोर मैच जीतने के लिए काफी नहीं था. चेन्नई ने 18.4 ओवर्स में चार विकेट खोकर ही मैच अपने नाम कर लिया.

वीडियो: मुस्तफिज़ुर रहमान की ताबड़तोड़ बॉलिंग ने RCB को सिर्फ़ 10 गेंदों में ढहा दिया!