भाई ऑडियो बंद करो... रोहित शर्मा. टीम इंडिया के मौजूदा और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान. इनका एक और वीडियो वायरल है. और इस वीडियो में वह अपने ही पुराने वीडियो का रेफ़रेंस देकर कैमरापर्सन्स से गुहार लगाते देखे जा रहे हैं. ताजा वीडियो में पूर्व क्रिकेटर धवल कुलकर्णी से बात करते-करते कैमरे की ओर घूमकर हाथ जोड़े रोहित कहते हैं,
एक ऑडियो ने... मैच से पहले कैमरा देख हाथ जोड़ क्या अपील करने लगे रोहित शर्मा?
Rohit Sharma. इनका एक वीडियो भयंकर वायरल हुआ था. इस वीडियो पर ऐसा बवाल मचा कि इसे शेयर करने वाली फ़्रैंचाइज़ KKR ने तुरंत ही इसे डिलीट कर दिया. अब रोहित को एक बार फिर से वही वीडियो याद आया है.
'भाई ऑडियो बंद करो हां. कसम से ना, एक ऑडियो ने मेरा वॉट लगा दिया है.'
अब जानने वाले तो समझ ही गए होंगे. जो ना समझे उनके लिए पुराना वाकया दोहरा देते हैं. बीती 11 मई को KKR के खिलाफ़ मुंबई वालों को ईडन गार्डन्स में मैच खेलना था. इस मैच से पहले रोहित का एक वीडियो वायरल हो गया. यूं तो इस वीडियो में फ़ैन्स का बहुत शोर था, लेकिन रोहित के चाहने वालों ने इसमें से अपने काम की बातें सुन लीं. इसमें रोहित KKR के सपोर्ट स्टाफ़ मेंबर और पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर से कहते हैं,
'एक-एक चीज चेंज हो रहा है. वो उनके ऊपर है, मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता. जो भी है भाई, मेरा घर है वो. कल्चर जो है ना, मैंने बनाया है. मेरा क्या है भाई, मेरा तो ये ला…'
यह भी पढ़ें: मेरा क्या मेरा तो... रोहित का ये वीडियो बवाल करा देगा!
ये वीडियो कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया था. लेकिन जैसे ही रोहित फ़ैन्स ने इसे वायरल करना शुरू किया, कोलकाता ने तुरंत ही वीडियो डिलीट कर दिया. हालांकि, तब तक रोहित फ़ैन्स इसे वायरल कर चुके थे. लोगों ने इस पर खूब चर्चा की, ये लंबे वक्त तक ख़बरों में बना रहा.
और अब रोहित लखनऊ के खिलाफ़ मैच से पहले इसी वीडियो का रेफ़रेंस दे रहे थे. रोहित मुंबई के साथ 17 मई को IPL2024 का आखिरी मैच खेल रहे हैं. इस मैच में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. लखनऊ के लिए निकलस पूरन ने सिर्फ़ 29 गेंदों पर 75 रन कूट डाले. और इस पिटाई के दम पर लखनऊ ने बीस ओवर्स में 214 रन बना डाले. कप्तान केएल राहुल ने 41 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली.
अंत में आयुष बडोनी ने 10 गेंदों पर 22 और कृणाल पंड्या ने सात गेंदों पर 12 रन बनाए. केएल राहुल की टीम पहले ही प्ले ऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है. जबकि मुंबई तो इस पूरे सीजन बुरा खेली. इसलिए इस मैच से IPL Points Table पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. हालांकि, चेज़ करते हुए रोहित शर्मा ने एक कमाल की पारी खेली. रोहित ने 28 गेंदों पर पचासा जड़ा. अंत में वह 38 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हुए.
वीडियो: वायरल वीडियो में मुंबई इंडियंस के साथ अपने फ्यूचर पर क्या बोले रोहित शर्मा?