The Lallantop

थोड़ा नर्वस था और फिर... अपनी वापसी पर ऋषभ पंत क्या कुछ बोल गए!

Rishabh Pant वापस आ गए हैं. हालांकि उनकी वापसी बहुत सफल नहीं रही. ना तो पंत का बल्ला चला और ना ही उनकी टीम जीत पाई. साथ ही उनके सीनियर प्लेयर ईशांत शर्मा चोटिल भी हो गए.

post-main-image
ऋषभ पंत लौट आए हैं (स्क्रीनग्रैब)

दिल्ली कैपिटल्स IPL2024 का पहला मैच हार गई है. पंजाब किंग्स ने उन्हें चार विकेट से हराया. इस हार के दौरान दिल्ली के लिए दो अच्छी चीजें हुईं. पहली तो उनके कप्तान ऋषभ पंत लगभग पंद्रह महीने बाद मैदान पर उतरे. और दूसरी, अभिषेक पोरेल ने आखिरी ओवर में हर्षल पटेल को धुन दिया.

लेकिन मैच दूसरी पारी में उनकी सारी खुशियों पर ग्रहण लग गया. पहले तो ईशांत शर्मा को चोट लगी और फिर दिल्ली वाले बेचारे मैच भी हार गए. इस हार के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए पंत बोले,

'ईशांत की चोट साफ दिख रही थी. और हम वैसे भी एक प्लेयर शॉर्ट थे क्योंकि हमारी बैटिंग में थोड़ी गड़बड़ हो गई थी. अभिषेक आया और उसने कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए. हमारे पास बोलर कम था. अंत में हमने मैच वापस खींचा, लेकिन काम पूरा नहीं कर पाए. ये तो खैर चलता रहता है.'

पंत ने अपनी बैटिंग का ज़िक्र करते हुए कहा,

'व्यक्तिगत तौर पर मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन फ़ील्ड पर आते हुए आपको इससे गुजरना होता है.ऐसा पहली बार नहीं था जब मैं नर्वस हुआ, लेकिन वापसी के लिए खुश हूं. मैं सोचता हूं कि हमारा स्कोर ठीक था लेकिन हमारे पास चोट के चलते एक बोलर कम हो गया. इसका तो ख़ैर कुछ कर भी नहीं सकते.'

यह भी पढ़ें: हर्षल पटेल को कूट-कूटकर छा जाने वाले दिल्ली के बंगाली बैटर की कहानी!

विकेट का ज़िक्र करते हुए पंत बोले,

'विकेट वैसा ही रहा जैसी उम्मीद थी, बहाने नहीं बना सकते. इससे सीखेंगे. लेकिन एक बोलर शॉर्ट होना कभी भी अच्छा नहीं होता. अंत में किंग्स अच्छा खेले. पोरेल की बैटिंग ने हमें अच्छी फ़िनिश दी. यह कमाल की इनिंग्स थी, उनको बधाई. मैं सोचता हूं कि शायद यह इनका तीसरा या चौथा गेम था लेकिन उन्होंने बहुत बड़ा प्रभाव डाला. इस सीजन उन्हें और खेलते देखने के लिए उत्साहित हूं.'

बात मैच की करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी थी. दिल्ली ने शुरुआत तो ठीक की, लेकिन बाद में उनका हाल खराब हो गया. अंत में अभिषेक पोरेल की बैटिंग के दम पर वह 174 रन तक पहुंच पाए. पोरेल ने सिर्फ़ 10 गेंदों पर 32 रन बनाए. उन्होंने हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 25 रन कूटे.

जवाब में पंजाब ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. और फिर नंबर चार पर आए सैम करन ने एक एंड संभाल लिया. ईशांत शर्मा ने कोशिश की, दोनों ओपनर्स के विकेट लिए. लेकिन काम बना नहीं. पंजाब ने चार गेंदें बाक़ी रहते, चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. सैम करन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने 47 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली.

वीडियो: CSK का कप्तान कौन, कॉमेंट्री करते हुए सहवाग और रैना अपस में भिड़ गए!